After the Raipur ODI, there was a big change in the ICC points table.
If India clean sweep New Zealand, they can reach the first position in ODI rankings.
भारत ने शनिवार को रायपुर में हुए वनडे मैच में कीवियों पर बड़े अन्तर से जीत दर्ज की हैं। लो स्कोरिंग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया हैं। इसके साथ ही इंडिया ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली है। दर्शको से खचाखच भरे रायपुर के स्टेडियम में भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और और महज 108 रन के स्कोर पर पूरी टीम को पैवेलियन भेज दिया। भारत ने यह मुकाबला 20 ओवर में ही जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जमाया जबकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 40 रन बनायें।
इस मैच के बाद आईसीसी के वनडे रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर नजर आया। हालांकि मैच जितने वाले भारत को इसे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा हैं लेकिन नंबर एक पर काबिज न्यूजीलैंड से नंबर एक का ताज छीन गया। जबकि भारत तीस स्थान पर बना हुआ हैं।
दरअसल इस हार के बावजूद न्यूजीलैंड के खाते में 113 रेटिंग प्वाइंट्स और ओवरऑल 3166 अंक ही रह गए हैं और इस तरह वह खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गया। वही भाते की जीत का सबस बड़ा फायदा इंग्लैण्ड को हुआ हैं। उसके होते में भी भारत और न्यूजीलैंड की तरह ही 113 अंक ही हैं लेकिन काम मैचेज और ओवरऑल रेटिंग्स के चलते वह पहले स्थान पर काबिज हो गया है।
Read more : 250 रुपए से भी कम में मिलेगा 9 OTT का सब्सक्रिप्शन, इस कंपनी ने निकाला जबरदस्त ऑफर
सबसे दिलचस्प यह हैं की अगर भारत न्यूजीलैंड को 24 जनवरी को इंदौर में होने वाले मुकाबले में फिर से हरा देता हैं तो वह इनलैंड को पछाड़ कर नंबर वन की कुर्सी हथिया सकता हैं। ऐसे में भारत के प्वाइंट में भी उछाल होगा। फिलहाल इंग्लैण्ड के ओवरऑल प्वाइंट 3400, न्यूजीलैंड के 3166 और भारत के 4847 हैं।