नक्सलियों के मारे जाने की स्वतंत्र न्यायिक जांच हो: भाकपा

नक्सलियों के मारे जाने की स्वतंत्र न्यायिक जांच हो: भाकपा

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 07:50 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 7:50 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बुधवार को कहा कि नक्सली नेता नंबाला केशव राव समेत 27 माओवादियों के मारे जाने की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है।

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया है।

भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि माओवादी नेता को ‘‘कानूनी रूप से गिरफ्तार करने के बजाय’’ उसकी हत्या करना लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाकपा छत्तीसगढ़ में कई आदिवासियों के साथ माओवादी नेता की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करती है। यह आतंकवाद-रोधी अभियानों की आड़ में की गई न्यायेतर कार्रवाई का एक और उदाहरण है।’’

राजा ने कहा कि मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की।

भाषा हक

हक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)