भारत और भूटान ने विकास साझेदारी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की
भारत और भूटान ने विकास साझेदारी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की
थिंपू, 20 जुलाई (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को भूटान के अपने समकक्ष ओम पेमा चोडेन के साथ भारत-भूटान विकास साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यान्वयन के तौर-तरीकों और सहयोग की समीक्षा की।
दोनों विदेश सचिवों ने तीसरी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्यक्षता की, जिसे आमतौर पर विकासात्मक सहयोग और आपसी हितों पर केंद्रित 13वीं पंचवर्षीय योजना की ‘योजना वार्ता’ कहा जाता है।
थिंपू में स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन ने 13वीं पंचवर्षीय योजना की तीसरी विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्यक्षता की।’
दूतावास ने कहा, “13वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के अंतर्गत विकास साझेदारी के विविध क्षेत्रों में कार्यान्वयन के तौर-तरीकों एवं सहयोग की समीक्षा की गई।”
भारत कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, सांस्कृतिक विरासत, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, कृषि, कौशल और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में भूटान सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार 13वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के लिए 10,000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान कर रहा है।
दोनों पक्षों ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत बड़ी संख्या में कार्यान्वित की गई भूटान-भारत विकास परियोजनाओं पर संतोष व्यक्त किया।
दोनों विदेश सचिवों ने भूटान में 19 स्कूलों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया, जिनका निर्माण 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान किया गया था।
मिस्री दो दिवसीय यात्रा पर भूटान आए हैं, हाल ही में कार्यभार संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है।
मिस्री ने शुक्रवार को भूटान के प्रधानमंत्री ल्योंचेन दाशो शेरिंग तोबगे और विदेश मंत्री ल्योंपो डी एन धुंग्येल से मुलाकात की थी।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन

Facebook



