उत्तराखंड में भारत बंद का मिला-जुला असर

उत्तराखंड में भारत बंद का मिला-जुला असर

उत्तराखंड में भारत बंद का मिला-जुला असर
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: September 27, 2021 8:28 pm IST

देहरादून, 27 सितंबर (भाषा) केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आहूत भारत बंद का उत्तराखंड में मिला-जुला असर देखने को मिला।

प्रदेश के हरिद्वार जिले के रुड़की और उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा तथा गदरपुर आदि शहरों में किसान संगठनों ने बाजार तथा अन्य प्रतिष्ठान बंद कराने का प्रयास किया लेकिन ज्यादातर लोगों ने अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान खुले रखे।

देहरादून में भी भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखा और सामान्य दिनों की तरह लोगों को अपना कामकाज करने में कोई दिक्कत नहीं आई।

 ⁠

हालांकि, इस दौरान किसान संगठनों ने कई जगह धरना दिया और सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

पुलिस ने बताया कि भारत बंद शांतिपूर्ण रहा और प्रदेश में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

भाषा दीप्ति दीप्ति नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में