Publish Date - May 3, 2025 / 05:09 PM IST,
Updated On - May 3, 2025 / 05:10 PM IST
India-pakistan Tension | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ डाक और पार्सल सेवाएं बंद कीं।
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत, TRF (लश्कर का फ्रंट) ने ली जिम्मेदारी।
सरकार ने कहा — सीमा पार से आतंक फैलाने वालों को मिलेगा करारा जवाब।
नयी दिल्ली: India-pakistan Tension पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज भी पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। वहीं देश के मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए है। इसी बीच मोदी सरकार ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है। केंद्र सरकार ने पड़ोसी देश के साथ सभी श्रेणियों के डाक और पार्सल का आदान-प्रदान शनिवार को बंद कर दिया।
India-pakistan Tension सेवाओं को स्थगित करने का आदेश डाक विभाग द्वारा जारी किया गया, जो संचार मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। पहलगाम हमले के तार ‘‘सीमा पार’’ से जुड़े होने का हवाला देते हुए भारत ने हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प जताया है।
आपको बता दें कि जम्मू के पहलगाम में बसीरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया और 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में यूपी के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी सहित देश के अलग-अलग राज्यों के 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा (Let) के द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।