भारत, कनाडा ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की

भारत, कनाडा ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की

भारत, कनाडा ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: March 24, 2021 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारत और कनाडा ने आतकंवाद रोधी कार्रवाई, व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा और शिक्षा के क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय सहयोग की बुधवार को समग्र समीक्षा की।

दोनों पक्षों ने भारत-कनाडा विदेश कार्यालय विचार-विमर्श की रूपरेखा के तहत आयोजित एक डिजिटल बैठक में संबंधों की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों देशों ने भारत-कनाडा रणनीतिक साझेदारी के प्रारूप के तहत द्विपक्षीय सहयोग की समग्र समीक्षा की। यह साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों, विविधता, बहुलवाद और कानून के शासन की साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है।’’

 ⁠

उसने कहा कि दोनों पक्षों ने संबंधों को मजबूत करने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई, क्योंकि इसमें दोनों देशों का हित होगा।

एमईए ने कहा, ‘‘दोनों देशों ने उनके नागरिकों को स्वदेश भेजने, दवाइयों की आपूर्ति और भारत निर्मित कोविशील्ड टीकों की पांच लाख खुराक कनाडा भेजे जाने समेत कोविड-19 संबंधी मामलों पर सहयोग की सराहना की।’’

उसने कहा, ‘‘बैठक में द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, आतंकवाद रोधी कदमों के साथ-साथ दूतावास संबंधी मामलों में सहयोग की समीक्षा की गई।’’

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व प्रभाग) रीवा गांगुली दास और ग्लोबल अफेर्स कनाडा में विदेश मामलों की उप मंत्री मार्टा मोर्गन ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज


लेखक के बारे में