India expels 2nd Pakistani diplomat || Image- Business Standard
India expels 2nd Pakistani diplomat: नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने नई पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अफसर को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित कर दिया है। विदेश मामलों के मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि यह अफसर भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था। मंत्रालय ने इस अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।
विदेश विभाग के मंत्रालय ने बताया है कि पाकिस्तान उच्चायोग के इंचार्ज को आज इस संबंध में एक फॉर्मल नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे कहा गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि भारत में मौजूद कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का किसी भी तरह से दुरुपयोग न करे।
India expels 2nd Pakistani diplomat: भारत सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब दोनों देशों के संबंध अत्यंत खराब दौर में चल रहे हैं। इस बीच ने एक पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है और यह एक बेहद सख्त और गंभीर फैसला माना जा रहा है।
Yet another Pakistan Spy Agency ISI operative working under Diplomatic cover at the Pakistan High Commission in New Delhi Muzammil Hussain @ Hashmi has been shunted out of India. India declared him Persona Non Grata and asked him to leave country within 24 hours. pic.twitter.com/6XzvRZMHK9
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 21, 2025