Pakistan attempts to attacks on india: पाकिस्तान ने भारत के इन 15 शहरों को बनाया निशाना, भारतीय सेना ने किया विफल, लाहौर में उल्टा पड़ा दांव

Pakistan attempts to attacks on india failed: भारत ने पाकिस्तान सेना की उत्तर और पश्चिम भारत में सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिशों को नाकाम किया

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 03:55 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 04:28 PM IST

Pakistan attempts to attacks on india, image source: Aditya Raj Kaul X

HIGHLIGHTS
  • जवाबी कार्रवाई में लाहौर में पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली नष्ट
  • पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब उसी प्रबलता के साथ दिया

नयी दिल्ली: Pakistan attacks on india भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन्हें एकीकृत काउंटर मानवरहित विमान प्रणाली (ग्रिड और वायु रक्षा प्रणाली) द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया। उसने कहा, “इन हमलों के बाद अब मलबे कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं।”

read more:  सिस्टिन चैपल की चिमनी से फिर निकला काला धुआं, नहीं हो सका नये पोप का चयन

Pakistan attacks on india मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब उसी प्रबलता के साथ दिया गया।”

इसमें कहा गया है, “विश्वसनीय रूप से यह पता चला है कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया गया है।” मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी क्षमता वाली तोपों का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है।

read more:  तमिलनाडु: 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

मंत्रालय ने कहा, “पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है।” बयान में कहा गया है कि यहां भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और तोपखाने की गोलीबारी रोकने के लिए जवाब देने के लिए बाध्य होना पड़ा। मंत्रालय ने कहा, “भारतीय सशस्त्र बल तनाव न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते पाकिस्तानी सेना इसका सम्मान करे।”

read more:  उत्तर प्रदेश: भारत में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को हिरासत में लिया गया