सिस्टिन चैपल की चिमनी से फिर निकला काला धुआं, नहीं हो सका नये पोप का चयन
सिस्टिन चैपल की चिमनी से फिर निकला काला धुआं, नहीं हो सका नये पोप का चयन
वेटिकन सिटी, आठ मई (एपी) सिस्टिन चैपल की चिमनी से फिर से काला धुआं निकल रहा है, जो दर्शाता है कि कैथोलिक चर्च के नए धार्मिक नेता को चुनने के लिए कॉन्क्लेव के दूसरे या तीसरे मतदान के बाद भी नये पोप का चयन नहीं हो सका।
पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए मतदान सत्र के बाद बृहस्पतिवार को सुबह 11:50 बजे (स्थानीय समय) चिमनी से काला धुआं निकलने लगा।
किसी को भी आवश्यक दो-तिहाई बहुमत या 89 वोट प्राप्त न होने के कारण 133 कार्डिनल वेटिकन आवासों में वापस लौट जाएंगे, जहां उन्हें पृथक रखा गया है।
कार्डिनल दोपहर का भोजन करेंगे और फिर दोपहर के मतदान सत्र के लिए सिस्टिन चैपल लौटेंगे।
बृहस्पतिवार को दो और मतदान सत्र हो सकते हैं।
एपी शफीक वैभव
वैभव

Facebook



