भारत अहम चरण में प्रभावी नेतृत्व के लिए राव का आभारी है: प्रधानमंत्री मोदी

भारत अहम चरण में प्रभावी नेतृत्व के लिए राव का आभारी है: प्रधानमंत्री मोदी

भारत अहम चरण में प्रभावी नेतृत्व के लिए राव का आभारी है: प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: June 28, 2025 / 12:04 pm IST
Published Date: June 28, 2025 12:04 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के विकास के महत्वपूर्ण चरण के दौरान उनके ‘‘प्रभावी नेतृत्व’’ के लिए देश उनका आभारी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि राव की बुद्धिमत्ता, विवेक और विद्वत्ता की व्यापक रूप से सराहना की जाती है।

वर्ष 1991 से 1996 के दौरान राव के प्रधानमंत्री काल को देश की आर्थिक यात्रा में सबसे निर्णायक अवधि माना जाता है, क्योंकि भारत एक गंभीर भुगतान संतुलन संकट का सामना कर रहा था। राव ने कई आर्थिक सुधार किए और अर्थव्यवस्था को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया, जिससे पूर्व की तुलना में विकास के एक बेहतर लंबे युग का मार्ग प्रशस्त हुआ।

 ⁠

पिछले साल मोदी सरकार ने राव को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया था।

भाषा सुरभि अमित

अमित


लेखक के बारे में