Today India has 30,757 new cases of coronavirus infection

देश में फिर बढ़े कोरोना से मौत के मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, देखें आंकड़ें

Corona case update in india : देश में लगातार 11 दिनों तक संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किये गए हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : February 17, 2022/11:08 am IST

नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,757 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,27,54,315 हो गई। इसके साथ ही बीमारी से ठीक (संक्रमण मुक्त) होने की दर एक बार फिर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई।

यह भी पढ़ें: युद्ध के हालात के बीच यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के दो छात्र, परिजनों ने वापसी के लिए स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 541 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,10,413 हो गई। देश में लगातार 11 दिनों तक संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किये गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,32,918 रह गई है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 0.78 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 98.03 प्रतिशत है। इस वर्ष पांच जनवरी को यह दर 98 प्रतिशत से अधिक 98.01 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 37,322 की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: शादी समारोह के भोजन से फूड पॉइजनिंग, 17 से ज्यादा ग्रामीण बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.04 प्रतिशत है। देश में संक्रमित होने के बाद अब तक 4,19,10,984 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि महामारी से मौत की दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोविड रोधी टीके की 174.24 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः जिला पंचायत दफ्तर बना जुए का अड्‌डा, पत्नी के चेंबर में जुआ खेलते मिले जिपं अध्यक्ष पति

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:  ‘2023 चुनाव में BJP के सभी बूढ़े नेताओं की कटेगी टिकट..घमंड में हैं बड़े नेता’, मंत्री कवासी लखमा का बड़ा हमला

कोविड से हुई 541 मौतों में से 338 केरल में और 41 महाराष्ट्र में हुईं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में महामारी से अब तक 5,10,413 मौत हो चुकी है। इनमें से 1,43,492 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके ,अलावा केरल में 63,019 लोगों की मौत, तमिलनाडु में 37,956, दिल्ली में 26,086, उत्तर प्रदेश में 23,414 तथा पश्चिम बंगाल में 21,079 लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें:  हैरान करने वाला फ्रॉड! 38 साल में 7 राज्यों की 17 महिलाओं से की शादी! इस तरह हुआ खुलासा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  आज से खुल गए DU से संबद्ध कॉलेज, दो वर्ष बाद लगेगी छात्रों की ऑफलाइन क्लासेस