Diwali UNECSO World Heritage: विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल होगी दीवाली!. दुर्गा पूजा, गरबा, कुंभ मेला और योग पहले से सूची में.. आज यहां होगा बड़ा ऐलान..
Diwali Nomination for UNESCO ICH List : आज देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिलेगा। इस मौके पर देशभर की प्रमुख इमारतें दीयों की रोशनी से जगमगा उठेंगी। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र लाल किला रहेगा। इसके अलावा चांदनी चौक इलाके में रंगोली सजाने का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Diwali Nomination for UNESCO ICH List || Image- IBC24 News File
- दिवाली शामिल होने की प्रबल संभावना
- लाल किले में बड़ा आयोजन
- 180 देशों के प्रतिनिधि शामिल
Diwali Nomination for UNESCO ICH List: नई दिल्ली: दिल्ली में 8 दिसंबर से शुरू हुए अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (आईसीएच) की सुरक्षा के लिए अंतर-सरकारी समिति के 22वें सत्र के दौरान दिवाली को प्रतिष्ठित यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। नामांकन की जांच के बाद आअज 10 दिसंबर को इसकी घोषणा होने की उम्मीद है। सूची में भारत से पहले से ही 15 त्यौहार और एक्टिविटीज़ शामिल हैं। इनमें दुर्गा पूजा, गरबा, कुंभ मेला और योग (2016) शामिल हैं।
Diwali UNESCO World Heritage List Update: लाल किले में बड़ा आयोजन
Diwali Nomination for UNESCO ICH List: पहली बार, भारत इस समिति सत्र की मेज़बानी कर रहा है। यह देश की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत और समुदाय-आधारित सुरक्षा पहलों को प्रदर्शित करने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान कर रहा है। यह छह दिवसीय कार्यक्रम 17वीं शताब्दी के मुगलकालीन किले-लाल किले के परिसर में आयोजित हो रही है।
बैठक के दौरान उठाए जाने वाले मुख्य मुद्दों में मौजूदा सूचीबद्ध तत्वों के बारे में राज्यों द्वारा प्रस्तुत सुरक्षा रिपोर्ट का मूल्यांकन, आईसीएच की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहायता के लिए अनुरोध और आईसीएच की सुरक्षा के लिए रिपोर्टिंग और भविष्य की योजना बनाना शामिल है।
UNESCO ICH Committee India Meeting 2025: 80 से ज्यादा देशों के 1,000 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल
Diwali Nomination for UNESCO ICH List: इसमें “जीवित विरासत संरक्षण”, सर्वोत्तम प्रथाओं और नवीन सुरक्षा पद्धतियों पर भी चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में समिति के सदस्यों, यूनेस्को के अधिकारियों, विशेषज्ञों, मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संगठनों और चिकित्सकों सहित 180 से अधिक देशों के 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग ले रहें है।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस बैठक की मेजबानी से भारत को कई रणनीतिक और कूटनीतिक लाभ मिलेंगे तथा यूनेस्को के साथ उसका सहयोग मजबूत होगा। मंत्री ने कहा, “यह बैठक देश को अपना वैश्विक प्रभाव और सांस्कृतिक कूटनीति तथा सॉफ्ट पावर बढ़ाने में मदद करेगी, अपनी विविध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी, सांस्कृतिक संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करेगी और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक पहचान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी।”
Diwali UNESCO Announcement Today: रौशनी से जगमगाएगी इमारतें
Diwali Nomination for UNESCO ICH List: बता दें कि, आज देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिलेगा। इस मौके पर देशभर की प्रमुख इमारतें दीयों की रोशनी से जगमगा उठेंगी। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र लाल किला रहेगा। इसके अलावा चांदनी चौक इलाके में रंगोली सजाने का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
🇮🇳 India has nominated Chhath Mahaparva and Diwali for the UNESCO Intangible Heritage List this year. #20COM2025 | #CultureUnitesAll | #ICH | #UNESCOhttps://t.co/F3WIQZZnTe pic.twitter.com/sg14HqEw1e
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 8, 2025

Facebook



