मुंधवा भूमि मामले के आरोपी तेजवानी ने 2018 में पुणे के फ्लैट को लेकर अभिनेता रणबीर कपूर पर मुकदमा किया था: कार्यकर्ता
मुंधवा भूमि मामले के आरोपी तेजवानी ने 2018 में पुणे के फ्लैट को लेकर अभिनेता रणबीर कपूर पर मुकदमा किया था: कार्यकर्ता
पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी से जुड़े मुंधवा भूमि सौदे मामले में गिरफ्तार शीतल तेजवानी ने 2018 में पुणे स्थित एक फ्लैट को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर पर मुकदमा दायर किया था। एक कार्यकर्ता ने मंगलवार को यह दावा किया।
तेजवानी ने कथित तौर पर पार्थ पवार और दिग्विजय पाटिल की फर्म ‘अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी’ को 40 एकड़ जमीन बेचने का सौदा किया था। भूमि सौदे के मामले में उनके पास पावर ऑफ अटॉर्नी थी।
आरटीआई कार्यकर्ता विजय कुंभार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘रणबीर कपूर को शायद यह भी नहीं पता कि शीतल तेजवानी कितने दीवानी (?) मामलों में उलझी हुई हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्हें भू-माफियाओं और राजनेताओं का पूरा समर्थन प्राप्त है।’
उन्होंने कहा, ‘जानकारी के लिए: शीतल तेजवानी/सूर्यवंशी (जो अब मुंधावा ज़मीन घोटाले में गिरफ़्तार हैं) वही शीतल एस. सूर्यवंशी हैं जिन्होंने 2018 में ट्रंप टावर्स के एक फ़्लैट के लिए रणबीर पर 50.40 लाख रुपये का मुक़दमा दायर किया था। मामला अब भी अटका हुआ है। अगली सुनवाई: पांच जनवरी 2026।’’
रणबीर कपूर ने पुणे के कल्याणी नगर इलाके में स्थित ट्रंप टावर्स में अपने आलीशान अपार्टमेंट को किराए पर दिया था। तेजवानी ने कथित तौर पर किराये के समझौते की शर्तों का सम्मान नहीं करने के लिए 2018 में मुकदमा दायर किया था।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत

Facebook



