भारत को पाकिस्तान से नहीं PM मोदी से है खतरा! महापंचायत में किसान नेता के विवादित बोल

भारत को पाकिस्तान से नहीं PM मोदी से है खतरा! महापंचायत में किसान नेता के विवादित बोल

  •  
  • Publish Date - March 14, 2021 / 01:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नईदिल्ली। कृषि कानूनों का विरोध करते-करते किसान नेता अब संवैधानिक मूल्यों की अवहेलना करने से भी नहीं चूक रहें हैं, किसान नेता देशभर में महापंचायत कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि आने वाले चुनावों में भाजपा को वोट न दें। इस बीच किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि देश को मोदी से खतरा है। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें पाकिस्तान से खतरा नहीं, हमें किसी से खतरा नहीं, खतरा है इस देश को तो मोदी से खतरा है।’

ये भी पढ़ें: NIA ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को किया गिरफ्तार, उद्योगपति मुकेश अंब…

अपनी बात कहते हुए शायद वे ये भी भूल गए कि वे संविधान द्वारा चुने गए एक देश के पीएम के लिए ऐसी बाते कह रहें हैं। राजेवाल ने कहा, ‘आज हमें महसूस हुआ कि यह सरकार सिर्फ वोट की नीति जानती है। इसको वोट की चोट देनी चाहिए। आपके हाथ में बहुत बड़ा हथियार है और मोदी को वोट नहीं मिलना चाहिए। जिसको जी चाहो वोट दे दो, जो विनिंग कैंडिडेट है उसको वोट दे दो लेकिन मोदी को वोट न दो। इस देश को पाकिस्तान से खतरा नहीं। खतरा है तो मोदी से खतरा है।’

ये भी पढ़ें: क्या सुब्रमण्यम स्वामी TMC ज्वॉइन कर रहे हैं? आखिर …

बता दें कि इस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। ऐसे में किसान नेता भी अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं और लोगों से भाजपा को हराने की भी अपील कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पश्चिम बंगाल पहुंचे। उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार भाजपा को वोट नहीं देना है।

ये भी पढ़ें: केरल में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, मुख्यमंत्री पद के लिए मेट…

राकेश टिकैत से जब सवाल किया गया कि क्या वह टीएमसी का पक्ष ले रहे हैं? इसपर राकेश टिकैत ने कहा, मैं किसी के पक्ष में नहीं हूं बल्कि सरकार के विरोध में हूं। राकेश टिकैत महापंचायतों के दौरान संसद के घेराव की भी बात करते हैं और कहते हैं कि संसद में असली व्यापारी हैं और वहीं हमारी फसलों की कीमत मिलेगी। उन्होंने ममता को महारानी लक्ष्मीबाई की संज्ञा दे दी।