भारत-जापान के संबंध 70 वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं : प्रधानमंत्री मोदी |

भारत-जापान के संबंध 70 वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं : प्रधानमंत्री मोदी

भारत-जापान के संबंध 70 वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं : प्रधानमंत्री मोदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : April 28, 2022/11:29 am IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं, चाहे वह सामरिक हो, आर्थिक हो या लोगों के बीच परस्पर संपर्क हो।

मोदी ने ट्वीट किया कि वार्षिक शिखर वार्ता के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत की हाल की यात्रा ने कोविड के बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच खास रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने की रूपरेखा पेश की।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम आज भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्षों का जश्न मना रहे हैं तो मुझे यह देखकर खुशी होती है कि हमारे संबंध प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं चाहे वह सामरिक हो, आर्थिक हो या लोगों के बीच परस्पर संपर्क हो।’’

विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और जापान के बीच 28 अप्रैल 1952 को राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे।

भाषा गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)