CG PCC Chief Deepak Baij Shapath Grahan
भोपाल- नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे बीजेपी मुख्यालय
चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक है नरेंद्र सिंह तोमर
मीडिया से चर्चा में बोले नरेंद्र सिंह तोमर
जिम्मेदारी मिली उसका पूरी तरह से निर्वहन करुंगा
नवंबर में मध्यप्रदेश में चुनाव संभावित हैं
राज्य और जिले के कार्यकर्ताओं को मेरी कोशिश रहेगी
हम सब मिलजुलकर बीजेपी की सरकार बनाएंगे
भोपाल । रीवा निवासी विश्वकर्मा परिवार में हुई सामूहिक आत्महत्या का मामला
मैहर विधायक नारायन त्रिपाठी ने CM को पत्र लिखकर की मांग
ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनियों पर CBI जांच कराने की मांग
पीड़ित परिजनों के जीवन यापन के लिए 1 करोड़ की सहायता देने की मांग की
बिलासपुर-
हमला और मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
14 जुलाई आरोपियों ने ढाबा संचालक पर किया था हमला
पुरानी रंजिश में को लेकर दिया था वारदात को अंजाम
गिरफ्तार आरोपियों से फरसा और चाकू किए जब्त
सिरगिट्टी पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर-
PCC चीफ दीपक बैज ने BJP को दी चुनौती
दम है तो BJP मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़े
हम CM भूपेश और वरिष्ठ नेताओं के चेहरे पर लड़ेंगे
इस बार जीते तो 25 साल BJP नहीं आएगी
हमारी सरकार को कोई डिगा नहीं सकता
साढ़े 4 साल बाद अब PM मोदी आते है
जनता को BJP झूठ का सपना दिखाती है
हम सभी मिलकर 90 विस तक पहुंचेंगे
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। pic.twitter.com/257toGJkSo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं मैं शिवराज सिंह चौहान सरकार से बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार उखाड़ने का मन बना लिया है। आपके इस अत्याचार से ना तो कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले हैं और ना मध्य प्रदेश की जनता। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से कुशासन को उखाड़ फेंकने की लड़ाई लड़ता रहेगा।
भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 15, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 मानहानि मामले के संबंध में 7 जुलाई को दिए गए गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। 7 जुलाई को, गुजरात HC ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी और दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार करने वाले सत्र अदालत के आदेश को बरकरार रखा।
दिल्ली: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए कांग्रेस नेता 10 जनपथ पहुंचे। यह बैठक संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और रणनीति पर चर्चा के लिए हो रही है।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए कांग्रेस नेता 10 जनपथ पहुंचे।
यह बैठक संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और रणनीति पर चर्चा के लिए हो रही है। pic.twitter.com/PgHuN7oOxD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
भोपाल- चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुंचे बीजेपी कार्यालय
सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे
3 दिन तक प्रदेश कार्यालय में चलेगा बैठकों का दौर
विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में बनाई जाएगी रणनीति
हम अपनी साझेदारी को मज़बूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं। दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार समझौते पर आज का समझौता हमारे मज़बूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है: UAE में पीएम मोदी
हम अपनी साझेदारी को मज़बूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं। दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार समझौते पर आज का समझौता हमारे मज़बूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है: UAE में पीएम मोदी pic.twitter.com/WomfgizrAN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई है। गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए और आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं.... हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UAE
#WATCH मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई है। गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए और आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं.... हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UAE pic.twitter.com/9Nu21CtZGX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
रायपुर- PCC चीफ दीपक बैज रायपुर पहुंचे
प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पहली बार रायपुर आए
PCC चीफ दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे
नवनियुक्त PCC चीफ दीपक बैज का बयान
आलाकमान ने भरोसा जताया है खरे उतरेंगे मेहनत करेंगे
इस बार ज्यादा सीटों से जीतकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे
भिंड- पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला मामला
पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के बेटे भरत चतुर्वेदी ने किया शक्ति प्रदर्शन
सौ से अधिक युवाओं के साथ मिलकर निकाली बाइक रैली
पुलिस ने लहार चौराहा पर बैरिकेट लगाकर रोका
बैरिकेट फैंककर आगे बढ़े युवा, पुलिस बल ने कलेक्ट्रेड गेट को घेरा
शक्ति प्रदर्शन कर SDM राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
पटवारी भर्ती परीक्षा की CBI जांच कराने की मांग
CBI जांच निष्पक्ष नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: भरत
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों से अपने-अपने जिलों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं: उत्तराखंड CMO
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया, "एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, एक निराश राजवंश जो 'मेक इन इंडिया' की महत्वाकांक्षा को ठेस पहुंचाता है, जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वो व्यक्ति भारत का मजाक उड़ाता है, लोगों द्वारा खारिज किए जाने के बाद, वे इस बात से नाराज हैं कि रक्षा अनुबंध अब राजवंश के दरवाजे पर नहीं हैं।''
भोपाल
नशे की हालत में विदेशी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा
अशोकागार्डन चौराहे पर विदेशी युवक ने किया ड्रामा
पुलिस कर्मियों से कर रहा विदेशी युवक बदसलूकी
शोरूम पहुंचा था बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने युवक
शोरुम से बाइक लेकर भागने की कर रहा था कोशिश
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया
मंडी: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप सिंह शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा, नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। इस आपदा में पर्यटकों को परेशान होना पड़ा। मेरी गृह मंत्री से बात हुई है। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि वे हिमाचल की हर संभव मदद करेंगे। अभी नुकसान का आंकलन होना बाकी है। केंद्र सरकार ने 300 करोड़ हिमाचल को दिए हैं।
गरियाबंद- बोलेगा बचपन अभियान का हुआ शुभारंभ
गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया शुभारंभ
छिंदौला स्कूल में बच्चों के बीच आयोजित हुआ कार्यक्रम
आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों की घबराहट दूर करने अभियान
बच्चों की घबराहट दूर करने शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
बच्चों को अखबार पढ़ने और भाषण देने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रतिदिन स्कूल में 15 मिनट बच्चों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
अभियान के आज पहले दिन कलेक्टर ने ली बच्चों की क्लास
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का पत्र हमें प्राप्त हुआ है। इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एक अहम सहयोगी के तौर पर आमंत्रित किया गया है। आज पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा: LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
बिलासपुर- मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलटा
हादसे में 1 महिला मजदूर की मौत
25 से ज्यादा मजदूर हुए घायल
लगभग 50 मजदूर ट्रैक्टर में थे सवार
हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर फरार
घायलों को सिम्स में किया गया भर्ती
रोपा लगाने के लिए जा रहे थे मजदूर
लिमतरा के पास हुआ हादसा
चकरभाठा थाना क्षेत्र का मामला
पीएम मोदी ने दो देशों की यात्रा के अंतिम चरण की शुरुआत की, यूएई में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस अल नाहयान से मुलाकात की
PM Modi kickstarts final leg of two-nation visit, meets Abu Dhabi Crown Prince Al Nahyan in UAE
Read @ANI Story | https://t.co/Dcv4lYvd1Y#PMModi #AbuDhabi #PrinceAlNahyan pic.twitter.com/XUrcOI8hRd
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
भोपाल। भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को राज्य चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है।
भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को राज्य चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है। pic.twitter.com/Ni96AY0by4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
आधिकारिक यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे पीएम मोदी
PM Modi arrives in Abu Dhabi on official visit
Read @ANI Story | https://t.co/Q7sk4y2eYt#PMModi #AbuDhabi pic.twitter.com/DHzvRobgjW
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय मुद्दों पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय मुद्दों पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे pic.twitter.com/C9wa8aYHCY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
भारत पेरिस में अपने दूतावास में DRDO का तकनीकी कार्यालय स्थापित करेगा, भारत-फ्रांस संयुक्त वक्तव्य की घोषणा की गई
India to set up technical office of DRDO at its embassy in Paris, announces India-France joint statement
Read @ANI Story | https://t.co/4Jgjhevylk#IndiaFranceTies #PMModi #France #Paris #BastilleDay #DRDO pic.twitter.com/UhL0XZ3S5H
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
मीराबाई चानू विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के दल का नेतृत्व करेंगी
Mirabai Chanu to lead India's contingent at World Weightlifting Championships
Read @ANI Story | https://t.co/dPTieUuXNa #MirabaiChanu #WorldWeightliftingChampionships #Weightlifting pic.twitter.com/UPCZkybx3i
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
उत्तराखंड: मलबा गिरने से यमुनोत्री, बद्रीनाथ मार्ग अवरुद्ध
Uttarakhand: Yamunotri, Badrinath roads blocked due to falling debris
Read @ANI Story | https://t.co/lyPIVJoGpf#Uttarakhand #Badrinath #LANDSLIDE pic.twitter.com/N3QD5DTgHe
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2023 में 'योगीराज' और 'गजानन' आम देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंची।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2023 में 'योगीराज' और 'गजानन' आम देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंची।
एक परिदर्शक ने बताया, "मैंने जब पेपर में आम महोत्सव के बारे में पढ़ा था तो निश्चय किया कि मैं जाऊं। 'योगीराज' और 'गजानन'आम बहुत अच्छे आम हैं। इन आमों को देख कर मेरा मन… pic.twitter.com/wpvghHNjAs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के राजघाट में जलभराव देखने को मिला।
#WATCH यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के राजघाट में जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/Sn5g4IO2E1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
भारत-यूएई आर्थिक साझेदारी दोनों देशों के इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर है: यूएई के विदेश व्यापार मंत्री
India-UAE Economic Partnership is a major milestone in history of both nations: UAE Minister for Foreign Trade
Read @ANI Story | https://t.co/zsF777WVfj#UAE #India #IndiaUAECEPA #CEPA #ThanibinAhmedAlZeyoudi pic.twitter.com/jaa3ZqTl8x
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
India News Today 15 July Live Update : रायपुर : शपथ ग्रहण के बाद दीपक बैज ने भाजपा को ललकारा हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनमे दम है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाएँ. जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है तो वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे के साथ चुनाव में उतरेंगे.
नई दिल्ली : India News Today 15 July Live Update : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 मानहानि मामले के संबंध में 7 जुलाई को दिए गए गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। 7 जुलाई को, गुजरात HC ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी और दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार करने वाले सत्र अदालत के आदेश को बरकरार रखा।
Congress leader Rahul Gandhi moves Supreme Court challenging Gujarat High Court order passed on July 7 in connection with a 2019 defamation case.
On July 7, Gujarat HC dismissed Rahul Gandhi's plea and upheld Sessions' court order denying a stay on conviction.
— ANI (@ANI) July 15, 2023
भोपाल- नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे बीजेपी मुख्यालय
चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक है नरेंद्र सिंह तोमर
मीडिया से चर्चा में बोले नरेंद्र सिंह तोमर
जिम्मेदारी मिली उसका पूरी तरह से निर्वहन करुंगा
नवंबर में मध्यप्रदेश में चुनाव संभावित हैं
राज्य और जिले के कार्यकर्ताओं को मेरी कोशिश रहेगी
हम सब मिलजुलकर बीजेपी की सरकार बनाएंगे
भोपाल । रीवा निवासी विश्वकर्मा परिवार में हुई सामूहिक आत्महत्या का मामला
मैहर विधायक नारायन त्रिपाठी ने CM को पत्र लिखकर की मांग
ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनियों पर CBI जांच कराने की मांग
पीड़ित परिजनों के जीवन यापन के लिए 1 करोड़ की सहायता देने की मांग की
बिलासपुर-
हमला और मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
14 जुलाई आरोपियों ने ढाबा संचालक पर किया था हमला
पुरानी रंजिश में को लेकर दिया था वारदात को अंजाम
गिरफ्तार आरोपियों से फरसा और चाकू किए जब्त
सिरगिट्टी पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर-
PCC चीफ दीपक बैज ने BJP को दी चुनौती
दम है तो BJP मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़े
हम CM भूपेश और वरिष्ठ नेताओं के चेहरे पर लड़ेंगे
इस बार जीते तो 25 साल BJP नहीं आएगी
हमारी सरकार को कोई डिगा नहीं सकता
साढ़े 4 साल बाद अब PM मोदी आते है
जनता को BJP झूठ का सपना दिखाती है
हम सभी मिलकर 90 विस तक पहुंचेंगे
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। pic.twitter.com/257toGJkSo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं मैं शिवराज सिंह चौहान सरकार से बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार उखाड़ने का मन बना लिया है। आपके इस अत्याचार से ना तो कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले हैं और ना मध्य प्रदेश की जनता। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से कुशासन को उखाड़ फेंकने की लड़ाई लड़ता रहेगा।
भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 15, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 मानहानि मामले के संबंध में 7 जुलाई को दिए गए गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। 7 जुलाई को, गुजरात HC ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी और दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार करने वाले सत्र अदालत के आदेश को बरकरार रखा।
दिल्ली: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए कांग्रेस नेता 10 जनपथ पहुंचे। यह बैठक संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और रणनीति पर चर्चा के लिए हो रही है।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए कांग्रेस नेता 10 जनपथ पहुंचे।
यह बैठक संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और रणनीति पर चर्चा के लिए हो रही है। pic.twitter.com/PgHuN7oOxD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
भोपाल- चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव पहुंचे बीजेपी कार्यालय
सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे
3 दिन तक प्रदेश कार्यालय में चलेगा बैठकों का दौर
विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में बनाई जाएगी रणनीति
हम अपनी साझेदारी को मज़बूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं। दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार समझौते पर आज का समझौता हमारे मज़बूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है: UAE में पीएम मोदी
हम अपनी साझेदारी को मज़बूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं। दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार समझौते पर आज का समझौता हमारे मज़बूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है: UAE में पीएम मोदी pic.twitter.com/WomfgizrAN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई है। गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए और आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं.... हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UAE
#WATCH मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई है। गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए और आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं.... हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UAE pic.twitter.com/9Nu21CtZGX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
रायपुर- PCC चीफ दीपक बैज रायपुर पहुंचे
प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पहली बार रायपुर आए
PCC चीफ दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे
नवनियुक्त PCC चीफ दीपक बैज का बयान
आलाकमान ने भरोसा जताया है खरे उतरेंगे मेहनत करेंगे
इस बार ज्यादा सीटों से जीतकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे
भिंड- पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला मामला
पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के बेटे भरत चतुर्वेदी ने किया शक्ति प्रदर्शन
सौ से अधिक युवाओं के साथ मिलकर निकाली बाइक रैली
पुलिस ने लहार चौराहा पर बैरिकेट लगाकर रोका
बैरिकेट फैंककर आगे बढ़े युवा, पुलिस बल ने कलेक्ट्रेड गेट को घेरा
शक्ति प्रदर्शन कर SDM राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
पटवारी भर्ती परीक्षा की CBI जांच कराने की मांग
CBI जांच निष्पक्ष नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: भरत
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों से अपने-अपने जिलों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं: उत्तराखंड CMO
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया, "एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, एक निराश राजवंश जो 'मेक इन इंडिया' की महत्वाकांक्षा को ठेस पहुंचाता है, जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वो व्यक्ति भारत का मजाक उड़ाता है, लोगों द्वारा खारिज किए जाने के बाद, वे इस बात से नाराज हैं कि रक्षा अनुबंध अब राजवंश के दरवाजे पर नहीं हैं।''
भोपाल
नशे की हालत में विदेशी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा
अशोकागार्डन चौराहे पर विदेशी युवक ने किया ड्रामा
पुलिस कर्मियों से कर रहा विदेशी युवक बदसलूकी
शोरूम पहुंचा था बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने युवक
शोरुम से बाइक लेकर भागने की कर रहा था कोशिश
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया
मंडी: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप सिंह शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा, नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। इस आपदा में पर्यटकों को परेशान होना पड़ा। मेरी गृह मंत्री से बात हुई है। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि वे हिमाचल की हर संभव मदद करेंगे। अभी नुकसान का आंकलन होना बाकी है। केंद्र सरकार ने 300 करोड़ हिमाचल को दिए हैं।
गरियाबंद- बोलेगा बचपन अभियान का हुआ शुभारंभ
गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया शुभारंभ
छिंदौला स्कूल में बच्चों के बीच आयोजित हुआ कार्यक्रम
आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों की घबराहट दूर करने अभियान
बच्चों की घबराहट दूर करने शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
बच्चों को अखबार पढ़ने और भाषण देने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रतिदिन स्कूल में 15 मिनट बच्चों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
अभियान के आज पहले दिन कलेक्टर ने ली बच्चों की क्लास
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का पत्र हमें प्राप्त हुआ है। इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एक अहम सहयोगी के तौर पर आमंत्रित किया गया है। आज पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा: LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
बिलासपुर- मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलटा
हादसे में 1 महिला मजदूर की मौत
25 से ज्यादा मजदूर हुए घायल
लगभग 50 मजदूर ट्रैक्टर में थे सवार
हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर फरार
घायलों को सिम्स में किया गया भर्ती
रोपा लगाने के लिए जा रहे थे मजदूर
लिमतरा के पास हुआ हादसा
चकरभाठा थाना क्षेत्र का मामला
पीएम मोदी ने दो देशों की यात्रा के अंतिम चरण की शुरुआत की, यूएई में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस अल नाहयान से मुलाकात की
PM Modi kickstarts final leg of two-nation visit, meets Abu Dhabi Crown Prince Al Nahyan in UAE
Read @ANI Story | https://t.co/Dcv4lYvd1Y#PMModi #AbuDhabi #PrinceAlNahyan pic.twitter.com/XUrcOI8hRd
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
भोपाल। भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को राज्य चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है।
भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को राज्य चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है। pic.twitter.com/Ni96AY0by4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
आधिकारिक यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे पीएम मोदी
PM Modi arrives in Abu Dhabi on official visit
Read @ANI Story | https://t.co/Q7sk4y2eYt#PMModi #AbuDhabi pic.twitter.com/DHzvRobgjW
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय मुद्दों पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय मुद्दों पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे pic.twitter.com/C9wa8aYHCY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
भारत पेरिस में अपने दूतावास में DRDO का तकनीकी कार्यालय स्थापित करेगा, भारत-फ्रांस संयुक्त वक्तव्य की घोषणा की गई
India to set up technical office of DRDO at its embassy in Paris, announces India-France joint statement
Read @ANI Story | https://t.co/4Jgjhevylk#IndiaFranceTies #PMModi #France #Paris #BastilleDay #DRDO pic.twitter.com/UhL0XZ3S5H
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
मीराबाई चानू विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के दल का नेतृत्व करेंगी
Mirabai Chanu to lead India's contingent at World Weightlifting Championships
Read @ANI Story | https://t.co/dPTieUuXNa #MirabaiChanu #WorldWeightliftingChampionships #Weightlifting pic.twitter.com/UPCZkybx3i
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
उत्तराखंड: मलबा गिरने से यमुनोत्री, बद्रीनाथ मार्ग अवरुद्ध
Uttarakhand: Yamunotri, Badrinath roads blocked due to falling debris
Read @ANI Story | https://t.co/lyPIVJoGpf#Uttarakhand #Badrinath #LANDSLIDE pic.twitter.com/N3QD5DTgHe
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2023 में 'योगीराज' और 'गजानन' आम देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंची।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2023 में 'योगीराज' और 'गजानन' आम देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंची।
एक परिदर्शक ने बताया, "मैंने जब पेपर में आम महोत्सव के बारे में पढ़ा था तो निश्चय किया कि मैं जाऊं। 'योगीराज' और 'गजानन'आम बहुत अच्छे आम हैं। इन आमों को देख कर मेरा मन… pic.twitter.com/wpvghHNjAs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के राजघाट में जलभराव देखने को मिला।
#WATCH यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के राजघाट में जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/Sn5g4IO2E1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
भारत-यूएई आर्थिक साझेदारी दोनों देशों के इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर है: यूएई के विदेश व्यापार मंत्री
India-UAE Economic Partnership is a major milestone in history of both nations: UAE Minister for Foreign Trade
Read @ANI Story | https://t.co/zsF777WVfj#UAE #India #IndiaUAECEPA #CEPA #ThanibinAhmedAlZeyoudi pic.twitter.com/jaa3ZqTl8x
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023