CLOSED

India News Today 24 April Live Update : STF को मिली गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन, पूछताछ में शख्स ने उगला राज

India News Today 24 April Live Update : उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। UP STF को गुड्डू

India News Today 24 April Live Update : STF को मिली गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन, पूछताछ में शख्स ने उगला राज

G20 conference in Jammu-Kashmir

Modified Date: February 6, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: April 24, 2023 8:12 am IST

लखनऊ : India News Today 24 April Live Update : उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। UP STF को गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिल गई है। STF को पता चल गया है कि गुड्डू मुस्लिम कहां छिपा है? शख्स ने राज उगला है कि गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन छत्तीसगढ़ में है। STF जल्द ही गुड्डू मुस्लिम को पकड़ सकती है। जान लें कि गुड्डू मुस्लिम को उमेश पाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में कथित रूप से बम फेंकते हुए देखा गया था। STF ने गुड्डू मुस्लिम के सिर पर इनाम रखा है। ये भी खुलासा हो चुका है कि गुड्डू मुस्लिम ने ही अतीक अहमद के बेटे असद को गाड़ी से बाहर निकलने के लिए उकसाया था।

भोपाल : India News Today 24 April Live Update:  मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होने वाले है। जिसकों देखते हुए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में भाजपा ने विंध्य पर भी पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। चुनावी साल में पीएम मोदी का एमपी दौरा लगातार हो रहा है। इस हिसाब से देखा जा सकता है कि लोकसभा 2024 के लिए भी मध्यप्रदेश भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आज फिर पीएम मोदी विंध्य के रीवा दौरे पर आ रहे है। जिसके लिए सीएम शिवराज भी विंध्य दौरे पर रहेंगे।

India News Today 24 April Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रीवा (मप्र) में पंचायती दिवस पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे। यह पहला मौका होगा, जब 9 अलग-अलग योजनाओं को एक साथ जोड़ा जा रहा है। इन योजनाओं से देश की करीब 10 करोड़ महिलाएं सीधे-सीधे लाभान्वित होंगी। कुल 5.5 करोड़ महिलाओं का बीमा होगा। इनमें 2.5 करोड़ स्वसहायता समूह की सदस्य हैं, जबकि 3 करोड़ महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत लाया जाएगा।

 ⁠

India News Today 24 April Live Update:  अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। घटना टेक्सास की है। नॉर्थ टेक्सास के एक घर में रविवार तड़के एक फायरिंग में 9 बच्चे घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी जैस्पर काउंटी शेरिफ के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, आधी रात को जैस्पर काउंटी में एक निजी घर पर फायरिंग की गई, वहां पार्टी चल रही थी। हादसे में 9 बच्चे गोलियों की वजह से घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, घायलों की जान गंभीर नहीं है. फायरिंग के समय वहां पर करीब 250 लोगों के होने की बात कही जा रही है।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में