Rahul Gandhi
भोपाल- सीएम की विधायकों से 121 चर्चा जारी
विधायकों के साथ 121 चर्चा में CM की 2 टूक
सीएम शिवराज ने कहा क्षेत्र में बढ़ाएं सक्रियता
सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंचे
अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समय दें: CM शिवराज
विधायकों को जमीनी रिपोर्ट से भी CM ने कराया अवगत
जबलपुर- कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का बयान
बेमौसम बारिश से फसल नुकसान का होगा सर्वे
बारिश थमने के बाद शुरू किया जाएगा सर्वे
खरीदी केंद्रों में भीगे अनाज को किया जा रहा सुरक्षित
अनाज सुरक्षित होने पर 4 मई से शुरू की जाएगी गेहूं खरीदी
इंदौर-
क्रैन के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत
क्रैन गाड़ी के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
क्रेन ने 3-4 बाइक सवार को लिया चपेट में
हादसे में बच्चे सहित 5 की हुई मौत
मौके पर पहुंची बाणगंगा थाना पुलिस
बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद खारचा की घटना
रायपुर
आरक्षण मुद्दे पर रमन सिंह का बयान
58% आरक्षण बहाली भाजपा नीति की जीत
कांग्रेस को इससे सीख लेनी चाहिए
आरक्षण पर राजनीति नहीं, जनहित में काम करें
हजारों युवाओं का बेशकीमती वक्त बर्बाद हुआ
आचार संहिता से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी हो
कल से ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाए
गरियाबंद- नक्सली मुठभेड़ की एसपी ने की पुष्टि
सुबह 9:20 पर कलाझर पहाड़ियों में हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में उदंती LOS का डिप्टी कमांडर मारा गया
मृतक नक्सली का नाम नंदलाल उर्फ अमलू नेताम
दोनों ओर से 30 मिनट तक हुई थी फायरिंग
CRPF कोबरा बटालियन तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मृत नक्सली शव को गरियाबंद लाई गई
भोपाल- कर्नाटक में कांग्रेस के ऐलान से भड़के हिंदुवादी संगठन
कांग्रेस ने वचनपत्र में बजरंगदल पर बैन लगाने का किया ऐलान
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र जैन का बयान
बजरंग दल से पीएफआई की तुलना गलत- सुरेन्द्र जैन
कांग्रेस के वचनपत्र का पूरे देश में विरोध करेगा बजरंग दल
शराब घोटाले में जो लोग शामिल हैं, जिन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया उसका मुख्य आरोपी तो जेल में है लेकिन सरगना और उनके साथी बाहर हैं, जो बाहर बचे हैं उनके ख़िलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जालंधर
#WATCH कर्नाटक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बेंगलुरु में रोड शो किया।
#WATCH कर्नाटक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बेंगलुरु में रोड शो किया।#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/l7QMZsXtO0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
यह शरद पवार का व्यक्तिगत और एनसीपी का आंतरिक मामला है। इस बात पर अभी कुछ बोलना जल्दी होगा। मुझे लगता है कि अभी हमें राह देखनी चाहिए और उसके बाद ही हम कुछ बोलेंगे: शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई
शरद पवार न सिर्फ एक पार्टी के बल्कि पूरे देश के बड़े नेता थे। मेरा मानना है उन्होंने अपनी उम्र और सेहत के चलते यह फैसला लिया है। मुझे लगता है कि उन्होंने पहले ही अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है, NCP में कई ऐसे नेता हैं जो उनकी विरासत को संभाल सकते हैं: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, कोलकाता
अब बुंदेलखंड में किसी नेता का गुर्गा आकर डकैती नहीं डाल सकता, हम कुछ को अंदर भेज चुके हैं और बाकी की बारी है। हम संसाधनों पर डकैती डालने की छूट किसी को नहीं देंगे, हमने पहले से तय कर रखा है कि किसी गरीब को छेड़ना नहीं है लेकिन किसी गुंडे-अपराधी को सीना तानकर चलने भी नहीं देना है: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, झांसी
हम्पी एक ऐसी जगह है जिसपर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है लेकिन गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस ने कभी भी भारत के इतिहास और विरासत पर गर्व नहीं किया। इसका नुकसान हम्पी जैसे स्थानों को भी उठाना पड़ा। यह बीजेपी की ही सरकार है जो अब 'स्वदेश दर्शन' के जरिए हम्पी की ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण कर रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शरद पवार जी ने अपने अध्यक्ष पद से किस कारणवश इस्तीफा दिया है यह बताना मुश्किल है। हमें लगता था कि वे आखिरी सांस तक सामाजिक और राजकीय जीवन में रहकर एक विचारधारा के साथ लड़ेंगे लेकिन अब उनके इस फैसले से MVA को कोई फर्क नहीं पड़ेगा: शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, मुंबई
अगर कांग्रेस पार्टी यहां आई, सिद्धारमैया जीते तो PFI से बैन हटा लेंगे। कांग्रेस ने कर्नाटक को केंद्र का ATM बनाया। सिद्धारमैया ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। सिद्धारमैया कहते हैं लिंगायत समाज भ्रष्टाचार लेकर आया है: गृह मंत्री अमित शाह, मैसूर
ये चुनाव नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं है बल्कि ये चुनाव आपके भविष्य, युवाओं और माताओं-बहनों का है...ये कर्नाटक का चुनाव है इसमें सबसे जरूरी मुद्दे भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी है और पिछले 3 सालों में भ्रष्टाचार में बीजेपी ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, हर काम में 40% भ्रष्टाचार किया है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवमोगा
आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं। आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है। आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित… pic.twitter.com/kQwxm0gEb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
भोपाल
मप्र में आज मनाया जा रहा है लाड़ली लक्ष्मी उत्सव। सीएम हाउस में राज्य स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव। कार्यक्रम में हज़ारो की संख्या में लाडली लक्ष्मी मौजूद। सीएम शिवराज लाड़ली लक्ष्मियों से करेंगे संवाद। लाड़ली लक्ष्मी करेंगी कार्यक्रम का संचालन। पंचायत स्तर तक मनाया जा रहा है लाडली लक्ष्मी उत्सव। लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित।
रायपुर- आरक्षण को लेकर सुशील आनंद शुक्ला का बयान। 58% आरक्षण को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने दिया बयान। कहा- कांग्रेस ने HC के फैसले के खिलाफ रिट दायर किया था। सुप्रीम कोर्ट ने युवाओं के पक्ष में फैसला सुनाया है। CM भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ ली बैठक। भर्ती प्रकिया फिर से शुरू करने की बात कही है। BJP ने ठीक से पैरवी की होती, तो आरक्षण रद्द नहीं होता। BJP के षड्यंत्र के कारण ही राजभवन में बिल अटका हुआ है।
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने आईबीसी24 पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 5 मई को पत्नी की पुण्यतिथि कार्यक्रम है। 6 मई को भोपाल पहुंचकर अंतिम निर्णय लेंगे। भोपाल उत्तर विस से कांग्रेस उम्मीदवारी पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भोपाल मेरा राजनीतिक कार्यक्षेत्र रहा है। अभी चुनाव लड़ने का मैनें सोचा नहीं है। कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी की मुलाकात के बारे में कहा कि वह मेरे मित्र है पारिवारिक संबंध के नाते मिलने आए थे।
सुरजपुर- कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण। पदभार ग्रहण करते ही दिखे एक्शन मोड पर। जिला कार्यालय के कई विभागों का किया निरीक्षण। कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश। शासकीय समय में कार्यालय हो उपस्थित। लंबित मामलों का करे जल्द निराकरण। 2012 बैच के IAS अधिकारी है संजय अग्रवाल।
कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कर्नाटक में होने वाले चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने जनता के सामने पार्टी के संकल्पों को रखा है। जारी घोषणा पत्र के अनुसार, उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित… pic.twitter.com/kQwxm0gEb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण दक्षिण कोरिया पहुंचीं, 4 दिवसीय यात्रा शुरू की
Union Finance Minister Sitharaman reaches South Korea, kickstarts 4-day long visit
Read @ANI Story | https://t.co/nXU2SPDL8H#UnionFinanceMinister #SouthKorea #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/aFi3WW37BB
— ANI Digital (@ani_digital) May 2, 2023
भोपाल- संविदा स्वास्थ्य कर्मी आज करेंगे घेराव। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के बंगले का करेंगे घेराव। अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ मंत्री के बंगले का करेंगे घेराव। प्रदेश में संविदा स्वास्थ कर्मचारी 18 अप्रैल से हैं हड़ताल पर। मांगे पूरी न होने पर 8 मई को CM हाउस घेराव की दी चेतावनी।
रायपुर- राजधानी रायपुर में आभार सम्मेलन आज
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे CM भूपेश बघेल
सहायिकाओं और मितानिनों को CM भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित
महिला स्व-सहायता समूहों से निर्मित सामानों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
दोपहर 12 बजे से आभार सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन
महिला समूहों को 10 लाख रूपए के ऋण राशि का चेक भी सौपेंगे CM
दमोह मे देर रात दर्दनाक हादसा, झूला झूलते समय चूल्हे कि आग मे झूलसे दो मासूम, गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे किया गया भर्ती, परिजनों ने बताया कि एक मासूम बच्ची का नाम पल्लवी उम्र करीब 4 महीने है, दुसरे का नाम प्रिंस उम्र करीब 4 वर्ष निवासी तेजगढ़ थाना क्षेत्र के रहे वाले है,दोनों बच्चे झूला मे झूल रहे थे, और परिजन अपना घर का अन्य कार्य कर रहे थे, तभी झूला से दोनों बच्चे किसी तरह गिर गए और पास मे ही जल रहे चूल्हे कि आग कि चपेट मे आ गए, जिसमे दोनों मासूम बुरी तरह से झुलस गए, वही घटना के बाद तथा दोनों मासूम बच्चो को गंभीर गलत मे देर रात जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहा दोनों का इलाज किया जा रहा है
भोपाल- मौसम विभाग ने प्रदेश में जारी किया अलर्ट। बारिश और ओले गिरने को लेकर जारी किया अलर्ट। भोपाल में आज और 4 मई को बारिश की जताई संभावना। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश की संभावना। साथ ही कई जिलों में ओले गिरने को लेकर जताई संभावना। अगले 4 दिनों तक मौसम में नहीं होगा बदलाव।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुए गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। टिल्लू पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसे दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर हमला किया था।
भोपाल- आज कुछ घंटों के लिए डॉक्टर्स करेंगे कामबंद। मेडिकल चिकित्सा महासंघ डॉक्टर्स करेंगे कामबंद आंदोलन। 10 हजार डॉक्टर्स आज से करेंगे कामबंद आंदोलन। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल किया समर्थन। एसोसिएशन के 13 हजार डॉक्टर समर्थन मे जाएंगे हड़ताल पर। डॉक्टरों के समर्थन में जूनियर डॉक्टर भी करेंगे हड़ताल। मप्र मे बिगड़ सकती है स्वास्थ व्यवस्था की स्थिति। 3300 जूनियर डॉक्टर जाएंगे हड़ताल पर। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक डॉक्टर्स करेंगे कामबंद। 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर्स।
भोपाल- लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज। CM हाउस में होगा मुख्य कार्यक्रम। कार्यक्रम में बालिकाएं और अभिभावक होंगे शामिल। CM ने 2 हजार से अधिक प्रतिभागियों को किया आमंत्रित। कई जिलों से भी लाड़ली बालिकाओं को किया आमंत्रित। दोपहर 12 बजे से शूरू होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम। लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा पुरस्कार।
भोपाल- मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या घटी
बीते 24 घंटो में कोरोना के 9 नए मरीज मिले
भोपाल 3, ग्वालियर में 3 कोरोना संक्रमित मिले
इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में मिले 1-1 मरीज मिले
एक्टिव केस की संख्या हुई 190
प्रदेश में पॉजीटिविटी दर घटकर 3.5
आजादी के बाद इस धरा ने अनेक विद्वान दिए हैं लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब जौनपुर की पहचान भाई बहन की पार्टी और बुआ बबुआ की पार्टी ने बर्बाद करके जौनपुर के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था: जौनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सेना के 2 हेलीपैड हैं, उनमें राज्य सरकार को संचालन की अनुमति मिले, इसके लिए अनुरोध किया है। इसके साथ ही अक्टूबर-नवंबर में राज्य में निवेश की दृष्टि से होने वाली निवेशक शिखर सम्मेलन में समय देने का अनुरोध किया है। किच्छा में प्राग फार्म है, वहां एक नया शहर बसाने की योजना है, इस पर बात हुई है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली
मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि आपके वजह से खेल की गतिविधि 4 महीने से ठप है...मुझे आप फांसी दे दीजिए लेकिन खेल को मत रोकिए। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिए: पहलवानों के विरोध पर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह, गोंडा, उत्तर प्रदेश
पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था। भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी। पिछले 3 सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा है मतलब जो भी ये काम करते हैं उसमें ये जनता से 40% कमीशन चोरी करते हैं: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तुमकुरु, कर्नाटक
आजादी के बाद 55-60 वर्षों तक देश में शासन करने वाले लोगों ने जो विकास का कार्य नहीं किया वो कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 9 वर्ष में पूरा करके दिखाया है: मुरादाबाद में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हमें जानकारी मिली कि दक्षिण गढ़चिरौली में परमिली और अहेरी LoS से कुछ नक्सली आए हैं और जंगल क्षेत्र में हैं। तलाशी अभियान के दौरान C60 फोर्स ने फायरिंग की और बाद में तलाशी के दौरान हमें 3 नक्सलियों के शव मिले: DIG संदीप पाटिल, गढ़चिरौली
आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस का दामन थामा है। सीएम भूपेश बघेल ने नंदकुमार साय को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता दिलाई। कल नंदकुमार साय ने बीजेपी को इस्तीफा दिया था। सीएम बघेल के साथ पीसीसी मोहन मरकाम समेत कई बड़े भी मौजूद हैं।
अहमदाबाद : India News Today Live Update 02 May : गुजरात उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की है। न्यायमूर्ति हेमंत प्रच्छक ने सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को कोई अंतरिम संरक्षण देने से भी इनकार कर दिया और कहा कि छुट्टी से आने के बाद फैसला सुनाया जाएगा।
India News Today Live Update 02 May : महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी खुद शरद पवार ने दी है। बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लगातार पक्ष और विपक्ष कई अहम मुद्दों को लेकर आपने-सामने आ रहे हैं।
#WATCH मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं: एनसीपी प्रमुख शरद पवार pic.twitter.com/RiXHr3W0SC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
India News Today Live Update 02 May :कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कर्नाटक में होने वाले चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने जनता के सामने पार्टी के संकल्पों को रखा है। जारी घोषणा पत्र के अनुसार, उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।
भोपाल- सीएम की विधायकों से 121 चर्चा जारी
विधायकों के साथ 121 चर्चा में CM की 2 टूक
सीएम शिवराज ने कहा क्षेत्र में बढ़ाएं सक्रियता
सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंचे
अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समय दें: CM शिवराज
विधायकों को जमीनी रिपोर्ट से भी CM ने कराया अवगत
जबलपुर- कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का बयान
बेमौसम बारिश से फसल नुकसान का होगा सर्वे
बारिश थमने के बाद शुरू किया जाएगा सर्वे
खरीदी केंद्रों में भीगे अनाज को किया जा रहा सुरक्षित
अनाज सुरक्षित होने पर 4 मई से शुरू की जाएगी गेहूं खरीदी
इंदौर-
क्रैन के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत
क्रैन गाड़ी के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
क्रेन ने 3-4 बाइक सवार को लिया चपेट में
हादसे में बच्चे सहित 5 की हुई मौत
मौके पर पहुंची बाणगंगा थाना पुलिस
बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद खारचा की घटना
रायपुर
आरक्षण मुद्दे पर रमन सिंह का बयान
58% आरक्षण बहाली भाजपा नीति की जीत
कांग्रेस को इससे सीख लेनी चाहिए
आरक्षण पर राजनीति नहीं, जनहित में काम करें
हजारों युवाओं का बेशकीमती वक्त बर्बाद हुआ
आचार संहिता से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी हो
कल से ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाए
गरियाबंद- नक्सली मुठभेड़ की एसपी ने की पुष्टि
सुबह 9:20 पर कलाझर पहाड़ियों में हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में उदंती LOS का डिप्टी कमांडर मारा गया
मृतक नक्सली का नाम नंदलाल उर्फ अमलू नेताम
दोनों ओर से 30 मिनट तक हुई थी फायरिंग
CRPF कोबरा बटालियन तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मृत नक्सली शव को गरियाबंद लाई गई
भोपाल- कर्नाटक में कांग्रेस के ऐलान से भड़के हिंदुवादी संगठन
कांग्रेस ने वचनपत्र में बजरंगदल पर बैन लगाने का किया ऐलान
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र जैन का बयान
बजरंग दल से पीएफआई की तुलना गलत- सुरेन्द्र जैन
कांग्रेस के वचनपत्र का पूरे देश में विरोध करेगा बजरंग दल
शराब घोटाले में जो लोग शामिल हैं, जिन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया उसका मुख्य आरोपी तो जेल में है लेकिन सरगना और उनके साथी बाहर हैं, जो बाहर बचे हैं उनके ख़िलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जालंधर
#WATCH कर्नाटक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बेंगलुरु में रोड शो किया।
#WATCH कर्नाटक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बेंगलुरु में रोड शो किया।#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/l7QMZsXtO0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
यह शरद पवार का व्यक्तिगत और एनसीपी का आंतरिक मामला है। इस बात पर अभी कुछ बोलना जल्दी होगा। मुझे लगता है कि अभी हमें राह देखनी चाहिए और उसके बाद ही हम कुछ बोलेंगे: शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई
शरद पवार न सिर्फ एक पार्टी के बल्कि पूरे देश के बड़े नेता थे। मेरा मानना है उन्होंने अपनी उम्र और सेहत के चलते यह फैसला लिया है। मुझे लगता है कि उन्होंने पहले ही अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है, NCP में कई ऐसे नेता हैं जो उनकी विरासत को संभाल सकते हैं: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, कोलकाता
अब बुंदेलखंड में किसी नेता का गुर्गा आकर डकैती नहीं डाल सकता, हम कुछ को अंदर भेज चुके हैं और बाकी की बारी है। हम संसाधनों पर डकैती डालने की छूट किसी को नहीं देंगे, हमने पहले से तय कर रखा है कि किसी गरीब को छेड़ना नहीं है लेकिन किसी गुंडे-अपराधी को सीना तानकर चलने भी नहीं देना है: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, झांसी
हम्पी एक ऐसी जगह है जिसपर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है लेकिन गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस ने कभी भी भारत के इतिहास और विरासत पर गर्व नहीं किया। इसका नुकसान हम्पी जैसे स्थानों को भी उठाना पड़ा। यह बीजेपी की ही सरकार है जो अब 'स्वदेश दर्शन' के जरिए हम्पी की ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण कर रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शरद पवार जी ने अपने अध्यक्ष पद से किस कारणवश इस्तीफा दिया है यह बताना मुश्किल है। हमें लगता था कि वे आखिरी सांस तक सामाजिक और राजकीय जीवन में रहकर एक विचारधारा के साथ लड़ेंगे लेकिन अब उनके इस फैसले से MVA को कोई फर्क नहीं पड़ेगा: शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, मुंबई
अगर कांग्रेस पार्टी यहां आई, सिद्धारमैया जीते तो PFI से बैन हटा लेंगे। कांग्रेस ने कर्नाटक को केंद्र का ATM बनाया। सिद्धारमैया ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। सिद्धारमैया कहते हैं लिंगायत समाज भ्रष्टाचार लेकर आया है: गृह मंत्री अमित शाह, मैसूर
ये चुनाव नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं है बल्कि ये चुनाव आपके भविष्य, युवाओं और माताओं-बहनों का है...ये कर्नाटक का चुनाव है इसमें सबसे जरूरी मुद्दे भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी है और पिछले 3 सालों में भ्रष्टाचार में बीजेपी ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, हर काम में 40% भ्रष्टाचार किया है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवमोगा
आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं। आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है। आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित… pic.twitter.com/kQwxm0gEb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
भोपाल
मप्र में आज मनाया जा रहा है लाड़ली लक्ष्मी उत्सव। सीएम हाउस में राज्य स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव। कार्यक्रम में हज़ारो की संख्या में लाडली लक्ष्मी मौजूद। सीएम शिवराज लाड़ली लक्ष्मियों से करेंगे संवाद। लाड़ली लक्ष्मी करेंगी कार्यक्रम का संचालन। पंचायत स्तर तक मनाया जा रहा है लाडली लक्ष्मी उत्सव। लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित।
रायपुर- आरक्षण को लेकर सुशील आनंद शुक्ला का बयान। 58% आरक्षण को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने दिया बयान। कहा- कांग्रेस ने HC के फैसले के खिलाफ रिट दायर किया था। सुप्रीम कोर्ट ने युवाओं के पक्ष में फैसला सुनाया है। CM भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ ली बैठक। भर्ती प्रकिया फिर से शुरू करने की बात कही है। BJP ने ठीक से पैरवी की होती, तो आरक्षण रद्द नहीं होता। BJP के षड्यंत्र के कारण ही राजभवन में बिल अटका हुआ है।
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने आईबीसी24 पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 5 मई को पत्नी की पुण्यतिथि कार्यक्रम है। 6 मई को भोपाल पहुंचकर अंतिम निर्णय लेंगे। भोपाल उत्तर विस से कांग्रेस उम्मीदवारी पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भोपाल मेरा राजनीतिक कार्यक्षेत्र रहा है। अभी चुनाव लड़ने का मैनें सोचा नहीं है। कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी की मुलाकात के बारे में कहा कि वह मेरे मित्र है पारिवारिक संबंध के नाते मिलने आए थे।
सुरजपुर- कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण। पदभार ग्रहण करते ही दिखे एक्शन मोड पर। जिला कार्यालय के कई विभागों का किया निरीक्षण। कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश। शासकीय समय में कार्यालय हो उपस्थित। लंबित मामलों का करे जल्द निराकरण। 2012 बैच के IAS अधिकारी है संजय अग्रवाल।
कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कर्नाटक में होने वाले चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने जनता के सामने पार्टी के संकल्पों को रखा है। जारी घोषणा पत्र के अनुसार, उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित… pic.twitter.com/kQwxm0gEb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण दक्षिण कोरिया पहुंचीं, 4 दिवसीय यात्रा शुरू की
Union Finance Minister Sitharaman reaches South Korea, kickstarts 4-day long visit
Read @ANI Story | https://t.co/nXU2SPDL8H#UnionFinanceMinister #SouthKorea #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/aFi3WW37BB
— ANI Digital (@ani_digital) May 2, 2023
भोपाल- संविदा स्वास्थ्य कर्मी आज करेंगे घेराव। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के बंगले का करेंगे घेराव। अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ मंत्री के बंगले का करेंगे घेराव। प्रदेश में संविदा स्वास्थ कर्मचारी 18 अप्रैल से हैं हड़ताल पर। मांगे पूरी न होने पर 8 मई को CM हाउस घेराव की दी चेतावनी।
रायपुर- राजधानी रायपुर में आभार सम्मेलन आज
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे CM भूपेश बघेल
सहायिकाओं और मितानिनों को CM भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित
महिला स्व-सहायता समूहों से निर्मित सामानों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
दोपहर 12 बजे से आभार सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन
महिला समूहों को 10 लाख रूपए के ऋण राशि का चेक भी सौपेंगे CM
दमोह मे देर रात दर्दनाक हादसा, झूला झूलते समय चूल्हे कि आग मे झूलसे दो मासूम, गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे किया गया भर्ती, परिजनों ने बताया कि एक मासूम बच्ची का नाम पल्लवी उम्र करीब 4 महीने है, दुसरे का नाम प्रिंस उम्र करीब 4 वर्ष निवासी तेजगढ़ थाना क्षेत्र के रहे वाले है,दोनों बच्चे झूला मे झूल रहे थे, और परिजन अपना घर का अन्य कार्य कर रहे थे, तभी झूला से दोनों बच्चे किसी तरह गिर गए और पास मे ही जल रहे चूल्हे कि आग कि चपेट मे आ गए, जिसमे दोनों मासूम बुरी तरह से झुलस गए, वही घटना के बाद तथा दोनों मासूम बच्चो को गंभीर गलत मे देर रात जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहा दोनों का इलाज किया जा रहा है
भोपाल- मौसम विभाग ने प्रदेश में जारी किया अलर्ट। बारिश और ओले गिरने को लेकर जारी किया अलर्ट। भोपाल में आज और 4 मई को बारिश की जताई संभावना। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश की संभावना। साथ ही कई जिलों में ओले गिरने को लेकर जताई संभावना। अगले 4 दिनों तक मौसम में नहीं होगा बदलाव।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुए गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। टिल्लू पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसे दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर हमला किया था।
भोपाल- आज कुछ घंटों के लिए डॉक्टर्स करेंगे कामबंद। मेडिकल चिकित्सा महासंघ डॉक्टर्स करेंगे कामबंद आंदोलन। 10 हजार डॉक्टर्स आज से करेंगे कामबंद आंदोलन। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल किया समर्थन। एसोसिएशन के 13 हजार डॉक्टर समर्थन मे जाएंगे हड़ताल पर। डॉक्टरों के समर्थन में जूनियर डॉक्टर भी करेंगे हड़ताल। मप्र मे बिगड़ सकती है स्वास्थ व्यवस्था की स्थिति। 3300 जूनियर डॉक्टर जाएंगे हड़ताल पर। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक डॉक्टर्स करेंगे कामबंद। 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर्स।
भोपाल- लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज। CM हाउस में होगा मुख्य कार्यक्रम। कार्यक्रम में बालिकाएं और अभिभावक होंगे शामिल। CM ने 2 हजार से अधिक प्रतिभागियों को किया आमंत्रित। कई जिलों से भी लाड़ली बालिकाओं को किया आमंत्रित। दोपहर 12 बजे से शूरू होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम। लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा पुरस्कार।
भोपाल- मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या घटी
बीते 24 घंटो में कोरोना के 9 नए मरीज मिले
भोपाल 3, ग्वालियर में 3 कोरोना संक्रमित मिले
इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में मिले 1-1 मरीज मिले
एक्टिव केस की संख्या हुई 190
प्रदेश में पॉजीटिविटी दर घटकर 3.5
आजादी के बाद इस धरा ने अनेक विद्वान दिए हैं लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब जौनपुर की पहचान भाई बहन की पार्टी और बुआ बबुआ की पार्टी ने बर्बाद करके जौनपुर के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था: जौनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सेना के 2 हेलीपैड हैं, उनमें राज्य सरकार को संचालन की अनुमति मिले, इसके लिए अनुरोध किया है। इसके साथ ही अक्टूबर-नवंबर में राज्य में निवेश की दृष्टि से होने वाली निवेशक शिखर सम्मेलन में समय देने का अनुरोध किया है। किच्छा में प्राग फार्म है, वहां एक नया शहर बसाने की योजना है, इस पर बात हुई है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली
मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि आपके वजह से खेल की गतिविधि 4 महीने से ठप है...मुझे आप फांसी दे दीजिए लेकिन खेल को मत रोकिए। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिए: पहलवानों के विरोध पर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह, गोंडा, उत्तर प्रदेश
पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था। भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी। पिछले 3 सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा है मतलब जो भी ये काम करते हैं उसमें ये जनता से 40% कमीशन चोरी करते हैं: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तुमकुरु, कर्नाटक
आजादी के बाद 55-60 वर्षों तक देश में शासन करने वाले लोगों ने जो विकास का कार्य नहीं किया वो कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र 9 वर्ष में पूरा करके दिखाया है: मुरादाबाद में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हमें जानकारी मिली कि दक्षिण गढ़चिरौली में परमिली और अहेरी LoS से कुछ नक्सली आए हैं और जंगल क्षेत्र में हैं। तलाशी अभियान के दौरान C60 फोर्स ने फायरिंग की और बाद में तलाशी के दौरान हमें 3 नक्सलियों के शव मिले: DIG संदीप पाटिल, गढ़चिरौली
आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस का दामन थामा है। सीएम भूपेश बघेल ने नंदकुमार साय को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता दिलाई। कल नंदकुमार साय ने बीजेपी को इस्तीफा दिया था। सीएम बघेल के साथ पीसीसी मोहन मरकाम समेत कई बड़े भी मौजूद हैं।