India Pakistan War News: जम्मू के सांबा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जैश के आतंकी, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 7 को किया ढेर
जम्मू के सांबा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जैश के आतंकी, India Pakistan War News: 7 Jaish terrorists killed in Samba, Jammu
India Pakistan War News. image Source-Ibc24 Archive
- सांबा सेक्टर में 7 जैश के आतंकी मारे गए, घुसपैठ की कोशिश नाकाम।
- भारत ने कराची पोर्ट को निशाना बनाकर पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी।
- बीएसएफ ने शकरगढ़ और सियालकोट सेक्टरों में की जवाबी कार्रवाई।
नई दिल्लीः India Pakistan War News: भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से तिलमिलाए पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई की दरमियानी रात सीमा पार से उकसावे वाली हरकतों का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान द्वारा गुरुवार शाम जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को भारत के डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक हवा में ही मार गिराया। भारत बॉर्डर पर पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब देता नजर आया। पाकिस्तान की ओर से जितने भी ड्रोन अटैक किए गए भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी का माकूल जवाब दिया और उन्हें हवा में ही ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान जम्मू के सांबा जिले में गुरुवार (8 मई, 2025) को बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि 10-12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे। बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए।
शकरगढ़ और सियालकोट को टारगेट कर BSF ने जवाबी फायरिंग की
India Pakistan War News: बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे शकरगढ़ और सियालकोट इलाकों को टारगेट कर बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग की। ऑपरेशन सिंदूर में भी इन्हीं दो इलाकों को भारतीय वायुसेना ने टारगेट किया था।
क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में उरी सेक्टर में एक महिला की मौत
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में गुरुवार को सीमा पार से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस घटना में एक महिला नरगिस बेगम की मौत हो गई, जबकि हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गईं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया।

Facebook



