चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा भारत लेकिन देश के कई हिस्से अभी भी अंधविश्वास की चपेट में: विजयन
चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा भारत लेकिन देश के कई हिस्से अभी भी अंधविश्वास की चपेट में: विजयन
तिरुवनंतपुरम, 31 अगस्त (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बृहस्पतिवार को देश में वैज्ञानिक सोच को लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया और अफसोस जताया कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बनने के बावजूद भारत के कई हिस्से अभी भी अंधविश्वास की चपेट में हैं।
संत सुधारक श्री नारायण गुरु की 169वीं जयंती के अवसर पर यहां चेम्पाझंथी में एक सभा की शुरुआत करने के बाद विजयन ने सवाल किया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में प्रगति के बावजूद देश लोगों के बीच वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करने में असमर्थ क्यों है?
उन्होंने कहा, ”भारत, चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन चुका है लेकिन फिर भी देश के कई हिस्सों में अंधविश्वास के आधार पर मानव बलि दी जा रही है और और हिंसाएं हो रही हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा क्यों है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति करने के बावजूद हम वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करने में असमर्थ हैं? हमें इसका मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।’’
भाषा जितेंद्र आशीष
आशीष

Facebook



