भारत, रूस संयुक्त राष्ट्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत

भारत, रूस संयुक्त राष्ट्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत

  •  
  • Publish Date - January 31, 2022 / 08:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारत और रूस सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने वैश्विक निकाय से संबंधित कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की।

रूस फरवरी में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, दोनों पक्षों ने दिल्ली में एक बैठक में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा की।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रीनत संधू ने किया, जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मामलों के उप मंत्री राजदूत सर्गेई वासिलीविच वर्शिनिन ने किया।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे और संबंधित घटनाक्रम के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। दोनों पक्ष बहुपक्षीय मंचों पर आपसी हित के मुद्दों पर सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए।’’

वर्शिनिन ने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से भी मुलाकात की और उन्हें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आगामी अध्यक्षता के दौरान रूसी प्राथमिकताओं से अवगत कराया।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप

दिलीप