भारत, रूस ने आतंकवाद से मुकाबला करने में विभिन्न मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी |

भारत, रूस ने आतंकवाद से मुकाबला करने में विभिन्न मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी

भारत, रूस ने आतंकवाद से मुकाबला करने में विभिन्न मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : November 18, 2022/8:12 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) भारत और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य बहुस्तरीय मंचों पर आतंकवाद से निपटने पर सहयोग गहरा बनाने पर सहमति व्यक्त की ।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत और रूस के बीच संयुक्त राष्ट्र एवं बहुस्तरीय मुद्दों पर विचार विमर्श के स्तर पर बृहस्पतिवार को बैठक हुई । इसमें भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने किया। इसमें रूसी शिष्ठमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मामलों के उप मंत्री सर्गेई वासिलयेविच वर्शिनिन ने किया ।

बयान के अनुसार, वर्शिनिन ने दिसंबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता के लिये भारत को बधाई दी ।

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे से जुड़े मुद्दों एवं हाल के घटनाक्रम पर चर्चा की । दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य बहुस्तरीय मंचों पर आतंकवाद से निपटने पर सहयोग गहरा बनाने पर सहमति व्यक्त की।

वर्मा ने रूसी पक्ष को दिसंबर 2022 में यूएनएससी की भारत की आसन्न अध्यक्षता के दौरान प्राथमिकताओं की जानकारी दी ।

वहीं, वर्शिनिन ने विदेश सचिव विनय क्वात्रा से भी मुलाकात की ।

भाषा दीपक दीपक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)