Operation Sindhu: भारत ने शुरू किया ‘Operation Sindhu’, ईरान से आज रात पहुंचेगा छात्रों का पहला जत्था
Operation Sindhu: भारत ने शुरू किया 'Operation Sindhu', ईरान से आज रात पहुंचेगा छात्रों का पहला जत्था
Operation Sindhu | Photo Credit: IBC24
- भारत ने शुरू किया ऑपरेशन सिंधु
- ईरान में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी
- पहला जत्था कल दोहा होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगा
नई दिल्ली: Operation Sindhu पिछले एक सप्ताह से ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल के जरिए हमले कर रहे हैं। इस हमले से दोनों देशों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच भारत सरकार ने ईरान में रह रहे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत कर दी है। इस ऑपरेशन सिंधु के जरिए भारतीयों को ईरान से सकुशल भारत लाया जाएगा।
Operation Sindhu आपको बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच जंग लगातार उग्र होती जा रही है। हालत को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने अपने नागरिकों को भारत लाने का फैसला लिया है और भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि ईरान में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इन सभी को वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ईरान में रह रहे भारतीयों का पहला जत्था कल सुबह भारत पहुंचेगा।
बता दें कि इंडिगो की एक फ्लाइट आर्मेनिया के येरेवन एयरपोर्ट से इन छात्रों को लेकर कतर की राजधानी दोहा के लिए रवाना हो गई है। इसके बाद एक दूसरी फ्लाइट से इन्हें दोहा से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लाया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्रों को ईरान से बाहर निकालने की पुष्टि की थी।

Facebook



