भारत ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: January 25, 2021 2:02 pm IST

बालासोर (ओडिशा), 25 जनवरी (भाषा) भारत ने सोमवार को ओडिशा के तट के पास परीक्षण स्थल से नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।

वक्तव्य के अनुसार सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का चंडीपुर स्थित स्थल से दोपहर में परीक्षण किया गया।

 ⁠

इस मिसाइल का उपयोग भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई हमले से निपटने में किया जाएगा।

वक्तव्य में कहा गया कि इस प्रकार की अन्य मिसाइल प्रणाली की तुलना में आकाश-एनजी को अधिक स्थानों पर तैनात किया जा सकता है।

वायु सेना के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डीआरडीओ, बीडीएल और बीईएल के संयुक्त दल द्वारा इस मिसाइल का परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफलतापूर्वक किए गए परीक्षण के लिए दल को बधाई दी।

भाषा यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में