चीन से तनाव के बीच 33 नए लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत, रूस से 12 सुखोई और 21 मिग-29 की खरीदी प्रस्ताव को मंजूरी | India to buy 33 new fighter aircraft under tension from China, approval for proposal for 12 Sukhoi and 21 MiG-29 from Russia

चीन से तनाव के बीच 33 नए लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत, रूस से 12 सुखोई और 21 मिग-29 की खरीदी प्रस्ताव को मंजूरी

चीन से तनाव के बीच 33 नए लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत, रूस से 12 सुखोई और 21 मिग-29 की खरीदी प्रस्ताव को मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : July 2, 2020/12:25 pm IST

नईदिल्ली। चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच सेना को और मजूबत करने के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत और रूस के बीच बड़ी डिफेंस डील हुई है, रक्षा मंत्रालाय ने गुरुवार को रूस से 33 नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। भारत रूस से 12 नए सुखोई-30 और 21 नए मिग-29 लड़ाकू विमान खरीदेगा। इसके अलावा 59 मौजूदा मिग -29 को अपग्रेड भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:तीन राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता, यहां लगात…

रक्षा मंत्रालय के अनुसार इसमें कुल 18,148 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दोनों देशों के बीच होने वाली इस बड़ी और महत्वपूर्ण डील का फैसला डिफेंस एक्जिविशन काउंसिल ने लिया है। 21 मिग -29 विमान की खरीद और मिग -29 के मौजूदा बेड़े के विमानों को अपग्रेड करने में सरकार को 7,418 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। 

ये भी पढ़ें: भारत से विवाद बढ़ाने के बाद अपने ही देश में घिर गए ओली, इस्तीफे की …

रक्षा मंत्रालय ने 248 अस्त्र एयर मिसाइल की खरीदी की भी इजाजत दी। यह भारतीय वायु सेना और नौसेना दोनों के काम आ सकेगी। इसके साथ ही डीआरडीओ द्वारा बनाई गई एक हजार किलोमीटर रेंज वाली क्रूज मिसाइल के डिजाइन को भी मंजूरी मिल गई है।

ये भी पढ़ें: अर्द्धसैनिक बलों में अब ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा मौका!, गृह मंत्राल…

डिफेंस एक्जिविशन काउंसिल ने 38,900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी जिसमें से 31130 करोड़ रुपये का अधिग्रहण भारतीय इंडस्ट्री से होगा। पिनाका रॉकेट लॉन्चर, बीएमपी कॉम्बैट व्हीकल अपग्रेड और सेना के लिए सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड रेडियो को भी मंजूरी दी गई है।