राजस्थान में अगले हफ्ते से शुरू होगा भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास

राजस्थान में अगले हफ्ते से शुरू होगा भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास

राजस्थान में अगले हफ्ते से शुरू होगा भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 5, 2021 1:05 pm IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) भारत और अमेरिका के सैनिक सोमवार से राजस्थान में दो हफ्ते का युद्धाभ्यास करेंगे और इस दौरान वे पारंपरिक, गैर पारंपरिक और हाइब्रिड खतरों पर अपनी विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करेंगे।

दोनों देशों के बीच ‘युद्ध अभ्यास’ ऐसे समय में हो रहा है जब उन्होंने साझा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सामरिक एवं रक्षा सहयोग में और वृद्धि का संकल्प लिया है। इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन द्वारा उत्पन्न आक्रामक सैन्य चुनौतियां भी शामिल हैं।

अमेरिकी दूतावास ने कहा कि राजस्थान के महाजन फायरिंग रेंज में आठ फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले युद्धाभ्यास में दोनों तरफ से करीब 250 सैनिक हिस्सा लेंगे।

 ⁠

इसने बयान जारी कर कहा, ‘‘वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास में अंतर संचालनात्मक क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।’’

अमेरिका दूतावास ने कहा कि ‘युद्ध अभ्यास’ पेशेवर एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान और दोनों सेनाओं के बीच भागीदारी को मजबूत करने का शानदार अवसर मुहैया कराता है।’’

पिछले कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में काफी इजाफा हुआ है। भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में