India vs Canada: भारत के सामने कनाडा के नर्म पड़े तेवर, बयान जारी कर भारतीय छात्रों के लिए कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 01:56 PM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 01:57 PM IST

India vs Canada : भारत और कनाडा के बीच छीड़े इस कूटनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए चिंता बढ़ा दी है। कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों को इस बात की चिंता है कि कहीं दो देशों के बीच छिड़े इस विवाद में हमारा वीजा ना केंसल हो जाए

यह भी पढ़ेंः VIDEO VIRAL: ‘चोरी कर के नहीं छीनकर खाएगा मैं’ ‘पुष्पा हूं झुकेगा नहीं’ चोर की बात सुनकर पुलिस भी रह गई दंग, आप भी देखें वीडियो 

Indian छात्रों के लिए सेफ है कनाडाः वीसी

खबरों के अनुसार यॉर्क यूनिवर्सिटी कनाडा की कुलपति ने छात्रों के बीच उपजे टकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि हम भारतीय छात्रों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। कुलपति ने यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय मूल के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से बातचीत करके विश्वास दिलाया है कि कनाडा और यॉर्क यूनिवर्सिटी उनके लिए सेफ जगह बनी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः MP Election 2023: एमपी में उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर कमलनाथ का करारा तंज, रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद भी उतरें तो… यहां पढ़ें पूरी ख़बर 

एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए वीसी ने कहा है कि हमें यकीन है कि कनाडा और भारत की सरकारें इन राजनयिक मामलों पर किसी समाधान पर पहुंच जाएंगी। ऐसे कठ‍िन समय में हम इंडियन स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की हर तरह का सहयोग दे रहे हैं। उसमें सबसे प्रमुख मेंटल हेल्थ है, उसके बाद हम एकेडमिक वीजा पर भी सलाह दे रहे हैं भारतीय छात्रों को घबराने और किसी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए।