फ्रांस में संयुक्त अभ्यास में भाग लेंगे भारतीय वायुसेना का सु-30एमकेआई लड़ाकू विमान

फ्रांस में संयुक्त अभ्यास में भाग लेंगे भारतीय वायुसेना का सु-30एमकेआई लड़ाकू विमान

फ्रांस में संयुक्त अभ्यास में भाग लेंगे भारतीय वायुसेना का सु-30एमकेआई लड़ाकू विमान
Modified Date: November 15, 2025 / 06:39 pm IST
Published Date: November 15, 2025 6:39 pm IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) भारतीय वायुसेना के सु-30एमकेआई विमान 16 से 27 नवंबर तक फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ संयुक्त अभ्यास में भाग लेंगे। अधिकारियों ने शनिवार ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ‘गरुड़ 25’ नामक यह अभ्यास फ्रांस के मॉन्ट-डे-मार्सन में आयोजित किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय वायु सेना इस द्विपक्षीय अभ्यास के आठवें संस्करण में फ्रेंच एयर और स्पेस फोर्स (एफएएसएफ) के साथ भाग ले रही है।

 ⁠

मंत्रालय के अनुसार वायुसेना का दल 10 नवंबर को फ्रांस पहुंच चुका है और इस अभ्यास में सु-30एमकेआई लड़ाकू विमान के साथ भाग लेगा।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में