Ahmedabad Plane Crash Update News Today: अहमदाबाद प्लेन हादसे में भारतीय ऑलराउंडर की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर, महज 23 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Ahmedabad Plane Crash Update News Today: अहमदाबाद प्लेन हादसे में भारतीय ऑलराउंडर की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर, महज 23 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 03:39 PM IST
,
Published Date: June 17, 2025 3:39 pm IST
Ahmedabad Plane Crash Update News Today: अहमदाबाद प्लेन हादसे में भारतीय ऑलराउंडर की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर, महज 23 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
HIGHLIGHTS
  • 23 वर्षीय ऑलराउंडर दीर्ध पटेल का निधन
  • AI में कर चुके थे मास्टर्स
  • मैच से पहले मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash Update News Today हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में अब ​तक 270 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन इस घटना को लेकर रोजाना नए अपडेट आ रहे है। वहीं, अब खबर आ रही है कि इस घटना में नामी क्रिकेटर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि क्रिकेटर की मौत की जानकारी तब हुई जब डीएनए टेस्ट किया गया। फिलहाल क्रिकेटर की मौत के बाद खेल जगत सदमे में है।

Read More: World Test Championship 2025-27: क्या इस बार भारत बन पायेगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन?.. देखें टीम इंडिया खेलेगी कितने मुकाबले? पूरा शेड्यूल जारी

Ahmedabad Plane Crash Update News Today मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के रहने वाले 23 वर्षीय दीर्ध पटेल की अहमदाबाद प्लेन हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीर्ध पटेल ने यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर्स की पढ़ाई की है और जल्द ही अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे। दीर्ध पटेल करियर शुरू करने से पहले अपने घर आए थे और 12 जून को वापस लौट रहे थे। लेकिन हादसे का शिकार हो गए और उनका निधन हो गया।

बता दें कि दीर्ध पटेल एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर थे और 2024 सीजन में इंग्लैंड की लीड्स मॉडर्नियन्स क्रिकेट क्लब के लिए विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेले थे। क्लब ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया और कहा- हम सभी इस खबर से बेहद दुखी हैं। दिर्ध की फैम‍िली और उन्हें जानने वाले सभी लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

Read More: Dongargarh Crime News: दोस्त की गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर चुपके-चुपके बात करता था युवक… पता चला तो कर दिया ये कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान

एयर्डेल और व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग (Airedale and Wharfedale Senior Cricket League) के प्रवक्ता ने बताया कि दीर्ध अपनी नई नौकरी शुरू करने के बाद फिर से क्रिकेट खेलने की योजना बना रहे थे। उनके भाई कृतिक पहले पूल क्रिकेट क्लब के लिए खेल चुके हैं। दोनों क्लबों ने वीकेंड के मैच से पहले एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दीर्ध पटेल कौन थे और उनका क्रिकेट करियर कैसा था?

दीर्ध पटेल एक भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर थे जिन्होंने इंग्लैंड के लीड्स मॉडर्नियन्स क्लब के लिए 2024 में खेला था।

दीर्ध पटेल की मौत कैसे हुई?

दीर्ध पटेल हादसा अहमदाबाद में हाल ही में हुए प्लेन क्रैश में हुआ, जिसमें उनकी पहचान डीएनए टेस्ट से हुई।

दीर्ध पटेल की उम्र कितनी थी और वे क्या पढ़ाई कर रहे थे?

वे 23 साल के थे और यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में मास्टर्स कर चुके थे।

क्या दीर्ध पटेल के परिवार में कोई और क्रिकेटर है?

हां, उनके भाई कृतिक पटेल पहले पूल क्रिकेट क्लब के लिए खेल चुके हैं।

दीर्ध पटेल हादसा के बाद क्रिकेट क्लब ने क्या बयान दिया?

लीड्स मॉडर्नियन्स क्लब और संबंधित क्रिकेट लीग ने गहरा दुख जताते हुए एक मिनट का मौन रखा और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।