भारी बर्फबारी के बीच देवदूत बनी भारतीय सेना, 6 घंटे तक पैदल चलकर गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल
भारी बर्फबारी के बीच देवदूत बनी भारतीय सेनाः Indian army became an angel amidst heavy snowfall
बनिहाल : सेना के जवानों ने सड़क पर बिछी चार से छह फुट बर्फ पर करीब 14 किलोमीटर चल कर एक गांव से गर्भवती महिला को जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक अस्पताल में पहुंचाया। रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुलसुम अख्तर (25) को खराब मौसम के बीच मंगत इलाके से निकाला गया।
Read More : पूर्व महिला सांसद की सरेआम हत्या, बॉडीगार्ड को भी मारी गोली, इलाके में दहशत
प्रवक्ता के अनुसार सेना की स्थानीय इकाई को खारी तहसील के हरगाम से सरपंच तथा अन्य ग्रामीणों से सूचना मिली की एक गर्भवती महिला को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यता है। उन्होंने बताया, ‘‘ भारी बर्फबारी के कारण सड़कें पूरी तरह से अवरूद्ध हो गई थीं और उनमें फिसलन हो गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना के बचाव तथा चिकित्सा दल ने अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हुए तत्काल निर्णय लिया।’’
Read More : मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश, की ये बड़ी घोषणा
प्रवक्ता के अनुसार सैनिक चार से छह फुट बर्फ पर खुद रास्ता बनाते हुए पहुंचे और उन्होंने स्ट्रेचर से गर्भवती महिला को 14 किलोमीटर दूर अगनारी गांव पहुंचाया, वहां सेना की एक एंबुलेंस थी। उन्होंने बताया कि महिला को बनिहाल में उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। खराब मौसम में बर्फ से ढके मार्ग में छह घंटे के इस बचाव अभियान ने लोगों में अपने सैनिकों के प्रति आस्था मजबूत की है। प्रवक्ता ने बताया कि चिकित्सक अस्पताल तक महिला के साथ थे। महिला के परिवार ने सशस्त्र बलों का आभार व्यक्त किया है।

Facebook



