इंडियन आर्मी ने POK में किया आतंकी लॉन्च पैड तबाह

इंडियन आर्मी ने POK में किया आतंकी लॉन्च पैड तबाह

  •  
  • Publish Date - October 2, 2017 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के 1 साल बाद फिर POK में एक आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है. पाकिस्तान यहां आतंकियों की खेप भारतीय सीमाओं में भेजता है. आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा था. सोमवार को पाकिस्तान की तरफ गोलीबारी में 3 नागरिकों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए.

अमेरिका ने सर्जिकल स्ट्राइक को भारत का आत्मरक्षा बताया

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने खुले तौर पर पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों को चेतावनी दी है. रावत ने कहा, ‘सरहद के उस पार जो आतंकवादी हैं, वो तैयार बैठे हैं. हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे हैं’.

पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद और बढ़ी लॉन्च पैडों की संख्या’

इससे पहले भारतीय सेना ने पिछले साल 28-29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तानी सीमा पर बने टेरर लॉन्चिंग पैड और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके ऑपरेशन में आतंकियों के कई ठिकाने तबाह हो गए थे. 

 

वेब डेस्क, IBC24