पीओके में घुसकर भारतीय सेना ने तीन पाक सैनिकों को मार गिराया

पीओके में घुसकर भारतीय सेना ने तीन पाक सैनिकों को मार गिराया

  •  
  • Publish Date - December 26, 2017 / 04:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. POK में घुसकर सेना 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मारकर पाकिस्तान से बदला ले लिया है.

 

शनिवार को पाकिस्तानी सेना की तरफ से हुई फायरिंग में मेजर सहित भारत के 4 जवान शहीद हो गए थे। सोमवार देर शाम को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू संभाग के पुंछ जिले के चकना दा बाग सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। 

 

इस पर भारत ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के रावलाकोट सेक्टर के रुख चाकरी क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। एक जवान के घायल होने की भी खबर है। सीमा पार कुछ जवान घायल भी हुए हैं और कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह हो गई हैं।

 

सीमा पर देर रात तक गोलाबारी जारी रही।  पाकिस्तानी मीडिया ने इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। यह घटनाक्रम ठीक उसी समय सामने आया है, जब पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय कुलभूषषण जाधव से मिलकर उनका परिवार वहां से रवाना हुआ है। 

 

वेब डेस्क, IBC24