Home » Country » Indian Army News: Pakistan is being exposed again and again! Indian Air Force Chief AP Singh exposes the Pakistani Army's claims
Indian Army News: बार-बार बेनकाब हो रहा पाकिस्तान! भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह ने खोली पाकिस्तानी सेना के दावों की पोल
Indian Army News: भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह का ये सीधा तंज है पाकिस्तान की सेना और उसके हुक्मरानों पर जो भारतीय फाइट जेट्स गिराए जाने की बड़ी बड़ी डिंगे हांक रहे है...
Publish Date - October 4, 2025 / 12:04 AM IST,
Updated On - October 4, 2025 / 12:04 AM IST
HIGHLIGHTS
पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हैंगर्स को निशाना बनाया
चीन निर्मित JK कैटेगरी के करीब 5 लड़ाकू विमान नष्ट
भारतीय वायुसेना चीफ ने पाक के झूठ को फिर बेनकाब किया
नईदिल्ली: Indian Army News, बार-बार बेनकाब होने के बाद भी पाकिस्तान झूठ बोलने से बाज नहीं आता…बार-बार बेइज्जत होने के बाद भी पाकिस्तान के हुक्मरान शेखी बघारने से बाज नहीं आते…ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक सेना ने भारत के जेट मार गिराए…ये वो झूठ है जिसे पाकिस्तानी सेना के अफसर से लेकर, क्रिकेट खिलाड़ी तक खुलकर या इशारों में कहते हैं…और हर बार मुंह की खाते हैं…पाक के इस झूठ को फिर बेनकाब किया भारतीय वायुसेना चीफ ने….
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह का ये सीधा तंज है पाकिस्तान की सेना और उसके हुक्मरानों पर जो भारतीय फाइट जेट्स गिराए जाने की बड़ी बड़ी डिंगे हांक रहे है… एयरफोर्स चीफ एपी सिंह 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 93वें एयरफोर्स डे को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे इसी दौरान एपी सिंह ने पाकिस्तान की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गढे जा रहे नैरेटिव का एक-एक कर तथ्यों के साथ करारा जवाब दिया….
पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हैंगर्स को निशाना बनाया
Indian Army News, भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और हैंगर्स को निशाना बनाया था…वायुसेना चीफ के मुताबिक इन हैंगर्स में रखे चीन निर्मित JK कैटेगरी के करीब 5 लड़ाकू विमान नष्ट हो गए थे…
एपी सिंह ने जहां पाकिस्तान के दावों की पोल खोली तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को गुजरात के रन ऑफ कच्छ में अपने नापाक मंसूबों से बाज आने को चेतावनी दी… राजनाथ ने साफ कहा कि सर क्रीक सेक्टर में उसने कोई हरकत की तो भारत पाकिस्तान का इतिहास और भूगोल दोनों बदल देगा…
सर क्रीक गुजरात के रन ऑफ कच्छ से सटा वो इलाका है… जो भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे से अलग करता है लेकिन इस पर कब्जे को लेकर 75 सालों से दोनों देशों में विवाद है… बहरहाल एक बात साफ है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला उसे काबू में रखने का एक ही तरीका है और वो है अपनी सैन्य क्षमता का विस्तार और आधुनिकीकरण ताकि उसके नापाक मंसूबों पर पैनी नजर रखी जा सके..
उत्तर: "ऑपरेशन सिंदूर" भारतीय सेना और वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एक जवाबी सैन्य अभियान था, जिसका उद्देश्य सीमापार आतंकी ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाना था। यह ऑपरेशन एक संगठित, सटीक और दूर तक मार करने वाली रणनीति के तहत अंजाम दिया गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली और एयरबेस पर गंभीर क्षति पहुँचाई।
पाकिस्तान को इस ऑपरेशन में क्या नुकसान हुआ?
उत्तर: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के अनुसार: 4 रडार ठिकाने, 2 कमांड और कंट्रोल सेंटर, 2 रनवे, 3 हैंगर, 1 एसएएम (Surface-to-Air Missile) सिस्टम को नुकसान पहुँचा। इसके अलावा, 4 से 5 लड़ाकू विमान (संभवतः F-16) और 1 C-130 प्रकार का विमान भी क्षतिग्रस्त या नष्ट हुआ।
पाकिस्तान ने भारत के कितने विमानों को मार गिराने का दावा किया है और उस पर भारत का क्या जवाब है?
उत्तर: पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने 15 भारतीय विमान मार गिराए हैं। भारतीय वायुसेना प्रमुख ने इस दावे को "मनोहर कहानियाँ" (काल्पनिक कहानियाँ) बताया और कहा कि पाकिस्तान को अपने दर्शकों को दिखाने के लिए कुछ तो कहना होता है। उन्होंने व्यंग्य में कहा, "अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने 15 विमान गिरा दिए, तो अच्छा है – अगली बार उन्हें लगेगा हमारे पास 15 कम हैं।"