भारतीय तटरक्षक बल ने वर्ष 2020 में 1,500 करोड़ रुपये का निषिद्ध माल जब्त किया

भारतीय तटरक्षक बल ने वर्ष 2020 में 1,500 करोड़ रुपये का निषिद्ध माल जब्त किया

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने वर्ष 2020 में, भारतीय अनन्य आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में 1,500 करोड़ रुपये का निषिद्ध माल जब्त किया तथा 80 शरारती तत्वों के साथ ही दस अवैध विदेशी नौकाएं पकड़ी गईं।

आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

तटरक्षक बल ने अपने बयान में कहा, ‘‘केवल एक साल पहले उठाए गए कदमों से पिछले साल 11 चक्रवाती तूफानों के दौरान मछली पकड़ने वाली छह हजार नावों और 40 हजार मछुआरों को सुरक्षित बचाने में सफलता मिली। इससे समुद्र में जानमाल की हानि को टाला जा सका।’’

वक्तव्य में कहा गया कि 20 लाख वर्ग किलोमीटर के भारतीय ईईजेड में निगरानी रखने की जिम्मेदारी तटरक्षक पर है।

भारतीय तटरक्षक बल एक फरवरी को अपना 45वां स्थापना दिवस मनाएगा।

वक्तव्य में कहा गया, ‘‘समुद्र और हवा में निगरानी के कारण वर्ष 2020 में भारतीय ईईजेड में 80 शरारती तत्वों के साथ ही दस अवैध विदेशी नौकाएं पकड़ी गईं और 1,500 करोड़ रुपये का निषिद्ध माल जब्त करने में सफलता मिली।’’

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल