भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोलकाता में एसआईआर सुनवाई के लिए पेश हुए

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोलकाता में एसआईआर सुनवाई के लिए पेश हुए

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 03:00 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 03:00 PM IST

कोलकाता, 20 जनवरी (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को पश्चिम बंगाल में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत अपनी निर्धारित सुनवाई के लिए कोलकाता में चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए।

एक अधिकारी ने बताया कि शमी दक्षिण कोलकाता के बिक्रमगढ़ इलाके के एक स्कूल में आवश्यक दस्तावेजों के साथ चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए।

राज्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमी द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र में कुछ स्थानों पर विसंगतियां थीं, जिसके कारण उन्हें सुनवाई के लिए तलब किया गया था।

उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शमी अपने क्रिकेट करियर के कारण कई वर्षों से कोलकाता में रह रहे हैं।

वह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, जो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

भारतीय तेज गेंदबाज और उनके भाई मोहम्मद कैफ को निर्वाचन आयोग द्वारा सुनवाई के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया गया है।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘शमी पहले तय तारीख पर सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो सके, क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए राजकोट में थे। इसलिए एक नई तारीख दी गई।’’

शमी अपने कोच की सलाह पर कम उम्र में ही कोलकाता आ गए थे।

बाद में उन्होंने बंगाल के पूर्व रणजी कप्तान और कोच संबरन बंद्योपाध्याय के मार्गदर्शन में बंगाल की अंडर-22 टीम में जगह बनाई।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप