नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि देश की औषधि मानक संबंधी आधिकारिक सूची भारतीय फार्माकोपिया अब 19 देशों में मान्यता प्राप्त है, जो भारत की नियामक और वैज्ञानिक क्षमताओं में बढ़ते अंतरराष्ट्रीय विश्वास को दर्शाता है।
नड्डा ने यहां एक बैठक में भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) की प्रगति और पहल की समीक्षा करते हुए फार्माकोपिया मानकों और औषधीय सतर्कता संबंधी गतिविधियों को मजबूत करने में आयोग के लगातार प्रयासों की सराहना की।
नड्डा ने कहा, “भारतीय फार्माकोपिया अब 19 देशों में मान्यता प्राप्त है, जो भारत की नियामक और वैज्ञानिक क्षमताओं में बढ़ते अंतरराष्ट्रीय विश्वास को दर्शाता है।”
भाषा आशीष पारुल
पारुल