Indian Railway News: बारिश ने रोका ट्रेनों का रास्ता, रेलवे ने इस जोन की 46 गाड़ियों को किया रद्द, स्टेशन जाने से पहले देख लें सूची
बारिश ने रोका ट्रेनों का रास्ता, रेलवे ने इस जोन की 46 गाड़ियों को किया रद्द, Indian Railway News: 46 trains cancelled in Jammu division due to heavy rains
Indian Railway News. Image Source: IBC24
जम्मू: Indian Railway News: उत्तर रेलवे ने 30 अगस्त को जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 46 ट्रेन को रद्द करने की शुक्रवार को घोषणा की। मंगलवार को जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद पिछले चार दिन से रेल यातायात स्थगित है। एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू में कई स्थानों पर रेल लाइन के टूटने के कारण कठुआ और उधमपुर के बीच रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है, तथा ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। इससे पहले, उत्तर रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 40 ट्रेनों को 29 अगस्त को रद्द करने की घोषणा की थी। रद्द ट्रेनों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
Read More : NHM Protest Update: हड़ताली NHM कर्मचारियों को लेकर सरकार का बड़ा फरमान, अनुपस्थित लोगों को नहीं मिलेगा वेतन
Indian Railway News: बृहस्पतिवार को उत्तर रेलवे ने जम्मू स्टेशन से दो विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाईं, जिनमें केंद्र शासित प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ के बाद फंसे लगभग 3,000 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। पिछले दो दिन से जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित होने से बड़ी संख्या में लोग, खासकर तीर्थयात्री, फंस गए। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग में हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई। जम्मू में 1910 के बाद से सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई जहां बुधवार सुबह तक 380 मिमी बारिश का रिकॉर्ड बना।

Facebook



