रायपुर: NHM Protest Update, बीते कई दिनों से हड़ताल पर बैठे NHM कर्मचारियों को लेकर सरकार ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है। जिसे सुनकर आज इन कर्मचारियों की रात की नींद गायब हो जागएी। दरअसल, सरकार ने “कार्य नहीं तो वेतन नहीं का सिद्धांत” लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि अनुपस्थित NHM कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा। साथ ही उपस्थिति ना दिए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
बता दें कि 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर के नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल हैं। आज उनका प्रदर्शन अनोखे अंदाज में हुआ। उन्होंने लापता गारंटी को ढूंढने पंफलेट बांटे। दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे एनएचएम कर्मचारियों से जुड़े किए थे, लेकिन वो वादे पूरे हुए नहीं। चूंकि इसे मोदी की गारंटी कहा गया था, लिहाजा इन कर्मचारियों ने लापता गारंटी की खोज में लोगों को पंफलेट बाटे।
NHM Protest Update, रायपुर और दुर्ग संभाग के हजारों कर्मचारी ये पंफलेट बांटते हुए रायपुर पहुंचे। फिर तूता धरना स्थल से मंत्रालय का घेराव करने आगे बढ़े, हालांकि पुलिस ने आगे उन्हें रोक लिया, लेकिन बैरिकेटिंग पर उन्होंने जम कर पुलिस के साथ जोर अजमाइश की। कर्मचारियों ने अब ऐलान किया है कि 10 मांगों की जगह अब सिर्फ एक मांग है- संविलियन। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, वो काम पर नहीं लौटेंगे।
NHM worker Protest Update, बहरहाल अब यह लड़ाई और तेज होने की संभावना है सरकार ने अनुशासन का डंडा चला दिया है, वहीं कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मैदान में डटे हुए हैं। देखना होगा कि यह बात आगे कहां तक जाती है।