Indian Railways Navratri Puja special train will be start from 1st October

Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नवरात्रि पर रेलवे ‘पहली बार’ कर रही है ये बड़ी व्यवस्था

Indian Railways Update: अगर आप नवरात्रि में यात्रा करने की सोच रहे हैं या यात्रा का का प्लान है, तो आपके काम की ये खबर है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 14, 2022/9:04 pm IST

Indian Railways Update: अगर आप नवरात्रि में यात्रा करने की सोच रहे हैं या यात्रा का का प्लान है, तो आपके काम की ये खबर है। त्योहारी सीजन में आपकी सारी परेशानी दूर हो सकती है। दरअसल,  दुर्गा पूजा भी ट्रेन में आसानी से कंफर्म सीट मिल जाएगी। रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

रेलवे ने कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर और झाझा-मोकामा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं से कोलकाता रूट पर जाने वाले लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

ट्रेन नंबर 03169
रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 03169 भी चलाने का फैसला लिया है। कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता से 11.25 बजे खुलेगी और पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को 18।00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03170
इसके अलावा वापसी में यात्रियों को 03170 में सफर करना होगा। यह ट्रेन हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी। यह ट्रेन हरिद्वार से 20.30 बजे खुलेगी और सोमवार को पटना रुकते हुए मंगलवार को 03।35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 82315
रेलवे ने ट्रेन नंबर 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 1 अक्टूबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलेगी जो पटना रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 82316
वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 82316 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से 2 अक्टूबर को को 20.30 बजे खुलेगी जो अगले दिन पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

read more : 15 की उम्र में थामा हथियार, 26 साल के भतीजे ने ऐसे लिया चाचा की हत्या का बदला, खूनी संघर्ष की वारदात सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह 

ट्रेन नंबर 03125
इसके अलावा ट्रेन नंबर 03125 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा। 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता से 14.00 बजे खुलेगी जो पटना रुकते हुए बुधवार को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।

read more :देवर का भाभी से था ‘बेडरूम कनेक्शन’, रोड़ा बन रही थी मां, फिर बेटे ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जिसे सुनकर हिल जाएंगे आप 

ट्रेन नंबर 03126
इसके अलावा रेलवे 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सभी बुधवार को चलाएगा। यह ट्रेन अजमेर से 22.00 बजे खुलेगी और गुरुवार को पटना रुकते हुए शुक्रवार को 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।