चीन की चेतावनी: सिक्किम सीमा से भारतीय सैनिक हटेंगे तभी सीमा विवाद पर बातचीत संभव
चीन की चेतावनी: सिक्किम सीमा से भारतीय सैनिक हटेंगे तभी सीमा विवाद पर बातचीत संभव
सिक्किम सीमा पर चीनी और भारतीय सैनिकों में तनातनी की घटना के बाद चीन बुरी तरह बौखलाया हुआ है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने भारत से साफ-साफ कहा है कि जब तक भारत सिक्किम सीमा से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुला लेता तब तक भारत से सीमा विवाद पर कोई बातचीत नहीं होगी. बतादें बौखलाए चीन ने भारतीय सीमा के नजदीक तिब्बत में एक हल्के वजन वाले युद्धक टैंक का परीक्षण भी किया है।
भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच तनातनी के कारण चीन ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा रोक दी थी। गौरतलब है कि सिक्किम के डोका ला में दोनों देशों की सेनाओं के बीच धक्कमुक्की हुई थी। डोका ला को चीन अपना हिस्सा बताता है। कांग ने कहा, ‘सिक्किम विवाद को सुलझाने के लिए यह पूर्व शर्त है।

Facebook



