भारतीय युवा कांग्रेस गंगा में विसर्जित करेगी कोविड-19 के कारण मारे गए 500 लोगों की अस्थियां

भारतीय युवा कांग्रेस गंगा में विसर्जित करेगी कोविड-19 के कारण मारे गए 500 लोगों की अस्थियां

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोविड-19 के कारण मरने वाले उन 500 लोगों की अस्थियां 11 जून को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित करेगी, जिनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट में किया गया था और जिनके परिवार का कोई सदस्य उनकी अस्थियां लेने नहीं पहुंचा।

आईवाईसी अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने ट्वीट किया, ‘‘एसओएसआईवाईसी टीम कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले उन 500 लोगों की अस्थियों को हिंदू परंपरा के अनुसार प्रवाहित करेगी, जिनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट में किया गया था।’’

श्रीनिवास ने एक वीडियो और तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा के कार्यकर्ता अस्थि कलश तैयार करते दिखाई दे रहे हैं।

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज