कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर भारतीयों ने किया खालिस्तानियों का विरोध, देश के समर्थन में लहराया तिरंगा, वीडियो हुआ वायरल
Indians oppose Khalistanis in Canada: खालिस्तान झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को भारतीय मूल के लोगों ने तिरंगे झंडे दिखाकर जवाब दिया।
Indians oppose Khalistanis in Canada
Indians oppose Khalistanis in Canada : नई दिल्ली। खालिस्तान को लेकर जारी अलगाववादी संगठनों के तांडव बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच 8 जुलाई को इन संगठनों ने वैश्विक स्तर पर भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के अलग-अलग शहरों में खालिस्तान की मांग करते हुए भारत के खिलाफ भारतीय उच्चायोगों के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच, कनाडा के टोरंटो में खालिस्तान झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को भारतीय मूल के लोगों ने तिरंगे झंडे दिखाकर जवाब दिया।
#WATCH कनाडा: 8 जुलाई को टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने प्रदर्शन किया।
इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा लेकर भारत के समर्थन में पहुंचे। pic.twitter.com/PU5wQeyii9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
Indians oppose Khalistanis in Canada : वीडियो में देखने से पता चल रहा है कि खालिस्तानी समर्थकों की तुलना में भारतीय समर्थकों की तादात काफी ज्यादा थी। रोड के एक तरफ भारतीय समर्थक तो दूसरी तरफ खालिस्तानी समर्थक हाथ में झंडा लिए नजर आए। भारत सरकार ने कनाडा की सरकार के सामने खालिस्तानी समर्थकों इस रैली को लेकर पहले ही अपनी आपत्ति दर्ज करा चुकी थी।
कनाडा के टोरंटो शहर में रह रहे खालिस्तानी अलगाववादियों ने पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें भारतीय राजनयिकों की तस्वीरें लगी हैं और उन्हें निज्जर का हत्यारा बताया गया है। बड़े स्तर पर होने वाले इन प्रदर्शनों को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन में इंडियन एंबेसी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि इससे पहले जब भारत में वारिस पंजाब दे प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन हुए थे, तो उस दौरान भारतीय झंडे को नीचे उतारने की कोशिश हुई थी, जिस पर भारत ने आपत्ति जाहिर की थी।

Facebook



