शादी के बाद शौहर और ससुर ने बनाया संबंध, फिर दोस्तों के सामने निर्वस्त्र कर बोला- संबंध बनाओ…जो कहूंगा करना पड़ेगा

शादी के बाद पति और ससुर ने बनाया संबंध, दोस्तों के सामने बोला- संबंध बनाओ...! Husband and father-in-law celebrate Suhagrat with Wife

  •  
  • Publish Date - July 9, 2023 / 11:41 AM IST,
    Updated On - July 9, 2023 / 12:43 PM IST

रीवा: Husband and father-in-law celebrate Suhagrat with Wife शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला समाने आया है। एसपी कार्यालय पहुंची एक महिला ने अपने ही पति ससुर समेत ससुराल के अन्य लोगो पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाएं है। महिला का कहना है की उसका पति उसे वैश्यावृत्ति करने के लिए दबाव बनाता है। इस बात के लिए मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करता है।

Read More: राजधानी में आफत की बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम अपडेट

Husband and father-in-law celebrate Suhagrat with Wife महिला ने कहा की हाल ही में उसका पति अपनी कम्पनी के बॉस और दोस्तों को घर लाया था, जिसके बाद पति ने दोस्तों के सामने ही पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब डाला। इस बात का विरोधी करने पर महिला के पति ने उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस अधिक्षक कार्यकाल पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

Read More: एमपी की पहली महिला मुख्य सचिव का निधन, लंबे समय से चल रहीं थी बीमार 

महिला का आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद से ही उसका पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे। एक दिन तो उसके पति ने सारी हदें पार कर दी। महिला ने कहा की ससुराल के सभी लोगो ने उसे निर्वस्त्र कर गांव वालों के सामने पीटा इसके बाद भी वह सब कुछ सहन करती रही। बॉस और अन्य दोस्तों के सामने निवस्त्र कर बोला संबंध बनाओ।

Read More: ‘मोदी-शाह को किराए पर घर ले लेना चाहिए, उनके आने से कांग्रेस को फायदा होता है’ PM-HM के दौरे पर मंत्री लखमा का तंज

पीड़िता के अनुसार बीते दिनों उसका पति अपने कंपनी के एक सर और अन्य 5 से 6 दोस्तों को लेकर घर आया। इस दौरान पति ने महिला को अपने सर और सभी दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। महिला ने जब पति की बात मानने से इनकार की, तो पति ने उसे निर्वस्त्र कर उसका विडियो बना लिया और सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

Read More: सावन का पहला सोमवार कल, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा, ऐसे करें पूजन, यहां देखें पूजा का मुहूर्त और पंचक 

पीड़िता का कहना है कि उसके पति नें कहा तुम मेरे पांव की जूती हो, मैं जो कहूंगा तुम्हें करना पड़ेगा। तुम वैश्यावृत्ति करो नहीं तो पैसे कहा से आएंगे। इसी दौरान पति ने उसके साथ फिर से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसके बाद महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर एसपी कार्यलय पहुंची। वहीं पीड़िता ने अपने ससुर पर पर भी शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज किया मामला शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक