अहमदाबाद हवाईअड्डा बंद होने के कारण इंडिगो का विमान उड़ान भरने के बाद कोलकाता लौटा

अहमदाबाद हवाईअड्डा बंद होने के कारण इंडिगो का विमान उड़ान भरने के बाद कोलकाता लौटा

अहमदाबाद हवाईअड्डा बंद होने के कारण इंडिगो का विमान उड़ान भरने के बाद कोलकाता लौटा
Modified Date: June 12, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: June 12, 2025 4:57 pm IST

कोलकाता, 12 जून (भाषा) कोलकाता से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने के बाद एक निजी विमानन कंपनी का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे के बंद होने के कारण बृहस्पतिवार को यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था।

कोलकाता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि इंडिगो का विमान 6ई-318 अपराह्न एक बजकर 49 मिनट पर उड़ान भरने के बाद कोलकाता वापस आ गया।

 ⁠

स्टैंड संख्या 53 से रवाना हुए इस विमान में 179 यात्री सवार थे।

प्रवक्ता ने बताया कि विमान अपराह्न करीब दो बजकर 52 मिनट पर कोलकाता वापस आ गया।

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के लंदन जाने वाले बोइंग 787-8 विमान में चालक दल से सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे।

विमान में सवार यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल था।

विमानन कंपनी ने बताया कि इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में