इंडिगो की दिल्ली-चेन्नई उड़ान में यात्री ने आपातकालीन निकास द्वार का कवर खोलने की कोशिश की
इंडिगो की दिल्ली-चेन्नई उड़ान में यात्री ने आपातकालीन निकास द्वार का कवर खोलने की कोशिश की
नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी से चेन्नई जा रहे इंडिगो के एक विमान में सवार यात्री ने मंगलवार रात उड़ान भरने से पहले आपातकालीन निकास द्वार का कवर खोलने की कोशिश की।
विमानन कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार चालक दल ने घोषणा की कि यात्री का व्यवहार अनुचित था और चेन्नई पहुंचने पर उसे स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया गया।
घटना दिल्ली से चेन्नई जा रही उड़ान संख्या 6ई 6341 में हुई। यात्री ने उड़ान भरने से पहले आपातकालीन निकास द्वार का कवर खोलने की कोशिश की।
बयान में कहा गया है कि किसी भी सूरत में उड़ान की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
भाषा सुरभि पारुल
पारुल

Facebook



