भारत-पाक संघर्ष: एनडीएमसी, एमसीडी ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कीं

भारत-पाक संघर्ष: एनडीएमसी, एमसीडी ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कीं

भारत-पाक संघर्ष: एनडीएमसी, एमसीडी ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कीं
Modified Date: May 9, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: May 9, 2025 8:46 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अगले आदेश तक अपने किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं देने का निर्देश दिया है।

एमसीडी द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, यह फैसला दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से आठ मई को जारी निर्देशों के अनुरूप है।

आदेश में कहा गया है, ‘दिल्ली नगर निगम के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया जाता है कि अगले आदेश तक एमसीडी के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दें।”

 ⁠

एनडीएमसी ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया।

इसमें कहा गया है, ‘दिल्ली सरकार के आठ मई के आदेश और मौजूदा स्थिति व आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों के संदर्भ में, सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।’

अधिकारियों ने कहा कि यह कदम अधिकतम कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

दिल्ली सरकार ने भी आदेश जारी किया है कि उसके किसी भी कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।

जिलाधिकारियों को अपनी टीम के साथ आपदा एवं स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणालियों की समीक्षा करने को कहा गया है, ताकि आपात स्थिति में तैयारी सुनिश्चित की जा सके।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में