भारत-पाक संघर्ष: लुधियाना उपायुक्त ने सामुदायिक सहयोग और सतर्कता के महत्व पर जोर दिया

भारत-पाक संघर्ष: लुधियाना उपायुक्त ने सामुदायिक सहयोग और सतर्कता के महत्व पर जोर दिया

भारत-पाक संघर्ष: लुधियाना उपायुक्त ने सामुदायिक सहयोग और सतर्कता के महत्व पर जोर दिया
Modified Date: May 9, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: May 9, 2025 5:11 pm IST

लुधियाना, नौ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को देखते हुए लुधियाना के उपायुक्त हिमांशु जैन ने शुक्रवार को जनता को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है तथा उन्होंने सामुदायिक सहयोग और सतर्कता के महत्व पर बल दिया।

एक वीडियो संदेश में जैन ने बताया कि जिला प्रशासन सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हम पूरी तरह सतर्क हैं और जिले में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने नागरिकों से शांत रहने और प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।

 ⁠

आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन ने जिला प्रशासनिक परिसर में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। जैन ने निवासियों को किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता के लिए 0161-2403100 या आपातकालीन हेल्पलाइन ‘112’ पर संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने इस दौरान सुचारू समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक सहयोग और सतर्कता के महत्व पर बल दिया।

जिले की सुरक्षा के लिए कदम उठाते हुए जैन ने लुधियाना में सभी तरह के ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध शादियों और अन्य सामाजिक समारोहों सहित सभी आयोजनों पर लागू होगा।

इसके अतिरिक्त, व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पटाखे फोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उन्होंने जनता से इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।

जैन ने अनिवार्य ‘ब्लैकआउट’ के दिशा-निर्देशों के संबंध में भी सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सभी निवासियों, संस्थानों और होटलों, विवाह आयोजकों, शराब की दुकानों, रेस्तरां, दुकानों सहित प्रतिष्ठानों को करना होगा।

उन्होंने निर्देश दिया, ‘ब्लैकआउट अवधि के दौरान सभी को सभी लाइटें बंद करनी होंगी। आपातकालीन स्थिति में इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए खिड़कियों पर काले पर्दे का उपयोग किया जाना चाहिए।’

‘ब्लैकआउट’ नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा प्रशासन ने चेतावनी दी है कि उल्लंघनकर्ताओं को दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में