शिमला, 22 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शुक्रवार को कहा कि जो औद्योगिक इकाइयां अपने कार्यबल में 80 फीसदी स्थानीय कर्मियों को रखने के सरकार के निर्देश का पालन नहीं कर रही हैं, उन्हें किसी प्रकार का कोई प्रोत्साहन नहीं मिलेगा।
चौहान ने विधानसभा में नालागढ़ से विधायक के. एल. ठाकुर और बरसार के विधायक इंदर दत्त लखनपाल के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में चल रही 27,719 औद्योगिक इकाइयों में करीब 81 फीसदी हिमाचली लोग काम कर रहे हैं। इन इकाइयों में कुल 2,28,977 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 1,86,289 कर्मचारी हिमाचल के हैं।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति-2019 के मानदंडों के अनुसार 80 प्रतिशत हिमाचलियों को औद्योगिक उपक्रमों में काम दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में 2,714 औद्योगिक इकाइयां है, जहां 94,560 श्रमिक काम कर रहे हैं और इनमें हिमाचलियों का प्रतिशत 72.60 प्रतिशत है। देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दी जाती है। मंत्री ने सिंह को आश्वासन दिया कि मामले पर विचार किया जाएगा।
सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुखराम चौधरी ने सुझाव दिया था कि कर्मचारी का नाम व अन्य विवरण औद्योगिक इकाई के सूचना पट्ट पर होना चाहिए, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि उनका विभाग विवरण उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करेगा।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप