सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, बाघ अभयारण्य में जाम छलकाते दिखे लोगों की बढ़ी मुश्किलें, अब…

Rajaji Tiger Reserve viral video राजाजी बाघ अभयारण्य की कांसरौ रेंज में बीयर पार्टी की जांच के आदेश

सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, बाघ अभयारण्य में जाम छलकाते दिखे लोगों की बढ़ी मुश्किलें, अब…

Rajaji Tiger Reserve viral video

Modified Date: May 30, 2023 / 11:08 am IST
Published Date: May 30, 2023 10:50 am IST

Rajaji Tiger Reserve viral video: ऋषिकेश। राजाजी बाघ अभयारण्य के कांसरौ रेंज में बीयर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सोमवार को राजाजी उद्यान प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए। राजाजी बाघ अभयारण्य के निदेशक साकेत बड़ोला ने जांच के आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि अभयारण्य निदेशालय की ओर से कांसरौ वन विश्राम भवन के कक्षों की किसी को भी अनुमति नहीं दी गयी थी।

Rajaji Tiger Reserve viral video: सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी तस्वीरों में कांसरौ वन विश्राम गृह के बरामदे में बैठे लोग बीयर के गिलास पकड़े दिखाई दे रहे हैं। पास ही स्थित एक मेज पर बीयर की कैन दिखाई दे रही हैँ। अभयारण्य की सीमा में मांसाहार व शराब के इस्तेमाल की मनाही है। बड़ोला ने बताया कि तस्वीर में दिखने वाले लोगों की पहचान करके यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये किसकी अनुमति से कांसरौ गये थे। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में यथोचित कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 10वीं-12वीं के लिए बड़ा अपडेट, जून में ही होंगी परिक्षाएं, टाइम टेबल हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 ⁠

ये भी पढ़ें- छात्रों के लिए बड़ी खबर, 1 जून से होने वाली परिक्षाएं हो सकती है स्थगित, ये बड़ी वजह आई सामने

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...