पुलिस महानिरीक्षक बिरदी ने कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा की
पुलिस महानिरीक्षक बिरदी ने कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा की
श्रीनगर, चार मई (भाषा) कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में रविवार को घाटी में सुरक्षा की समीक्षा की।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) कश्मीर वी के बिरदी ने आज पीसीआर कश्मीर में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की, जिसमें पुलिस, सेना, खुफिया एजेंसियों और सीएपीएफ (केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल) सहित विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने भाग लिया।’’
अधिकारियों ने आईजीपी को समग्र सुरक्षा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी, जिसमें मुख्य रूप से घाटी में मौजूदा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चर्चा खुफिया जानकारी जुटाने, खतरे का आकलन करने, आपातकालीन प्रतिक्रिया की तैयारी और अंतर-एजेंसी समन्वय पर केंद्रित थी।’’
आईजीपी कश्मीर बिरदी ने निर्बाध सूचना साझा करने और संयुक्त परिचालन तत्परता के लिए सभी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच तालमेल को मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक में कश्मीर घाटी में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच निकट समन्वय में काम करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप

Facebook



